Tuesday, December 17, 2024
HomeBusinessGold Price: सोने की बढ़ी डिमांड तो बढ़ गया भाव, चांदी रही...

Gold Price: सोने की बढ़ी डिमांड तो बढ़ गया भाव, चांदी रही स्थिर

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत संकेतों के बीच देश के सर्राफा बाजारों में गहना-जेवर बनाने वाले जौहरियों की ओर से मांग बढ़ने पर सोना का भाव (Gold Price) बढ़ गया. दिल्ली के सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में मंगलवार के कारोबार में बहुमूल्य पीली धातु सोना (Gold) 550 रुपये की बढ़त के साथ 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. सोमवार को सोना 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ और यह 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई.

दिल्ली में सोना फिर हुआ महंगा

अखिल भारतीय सर्राफा बाजार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Price) फिर से बढ़कर 71,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. सोमवार को इसका बंद भाव 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 7.40 डॉलर प्रति औंस की मजबूती के साथ 2,432.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) 0.27% चांदी बढ़कर 27.94 डॉलर प्रति औंस हो गई.

भारत में सोने की मांग में गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि बुधवार को फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की ओर से ब्याज दरों (Interest Rate) में बदलाव नहीं करने की उम्मीद है, लेकिन सभी की निगाहें सितंबर में दरों में कटौती के किसी भी संकेत पर रहेंगी. मंगलवार को एक रिपोर्ट में, विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) ने कहा कि रिकॉर्ड उच्च कीमतों के कारण जून, 2024 तिमाही के दौरान भारत की सोने की मांग (Gold Demand) 5% घटकर 149.7 टन रह गई.

ये भी पढ़ें: नैनो यूरिया से किसानों की बढ़ती है आमदनी, खेती पर खर्च होता है कम?

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी सोने की मांग

डब्ल्यूजीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग 4.16% बढ़कर 1,258.2 टन हो गई. डब्ल्यूजीसी की दूसरी तीमाही 2024 सोना मांग रुझान रिपोर्ट के अनुसार, 2023 की दूसरी तिमाही में कुल मांग 1,207.9 टन थी, जो 2024 में बढ़कर 1,258.2 टन हो गई.

ये भी पढ़ें: पुरानी कर व्यवस्था क्यों खत्म करना चाहती है सरकार? असली कारण बता रहे हैं गिरीश आहूजा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular