Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए इस समय गोल्डन चांस है. दो दिन के अंदर सर्राफा बाजार में सोना करीब 2250 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. चांदी भी करीब 2700 रुपये किलो तक टूट गई है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) ने जानकारी दी है कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार 26 नवंबर 2024 को सोने की कीमत 1,250 रुपये की गिरावट के साथ 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. सोमवार को सोने की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 80,000 रुपये के स्तर से नीचे आ गई. सोमवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. मंगलवार को चांदी भी 1,100 रुपये गिरकर 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. सोमवार को चांदी 1,600 रुपये गिरकर 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
वायदा बाजार में सोना गिरा
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वायदा कारोबार में सोने की कीमत 119 रुपये की गिरावट के साथ 75,192 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 119 रुपये यानी 0.16% की गिरावट के साथ 75,192 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 4,669 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.07% की गिरावट के साथ 2,623.14 डॉलर प्रति औंस रह गया.
इसे भी पढ़ें: कुहासे ने अनिश्चित किया दरभंगा एयरपोर्ट से सफर, 12 में से 8 फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों में रोष
वायदा कारोबार में चांदी तेज
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 125 रुपये की तेजी के साथ 87,824 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 125 रुपये यानी 0.14% की तेजी के साथ 87,824 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 14,992 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.16% की तेजी के साथ 30.24 डॉलर प्रति औंस हो गई.
इसे भी पढ़ें: बिहार के दो मामलों में एक्शन में ED और CBI, दो लोगों पर चार्जशीट तो कई अधिकारियों से हुई पूछताछ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.