Monday, December 16, 2024
HomeBusinessGold Price: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सोने की चमक पड़...

Gold Price: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सोने की चमक पड़ गई फीकी, 4 दिन में 4% तक घट गया दाम

Gold Price: अमेरिका में अभी हाल में ही संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से बहुमूल्य पीली धातु सोने की चमक लगातार फीकी पड़ रही है. स्थिति यह है कि पिछले 4 दिनों के दौरान सोने के भाव में करीब 4% तक गिरावट आ गई है. ऐसा तब हो रहा है, जब निवेशक इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि व्हाइट हाउस टैक्स की दरों में कटौती करेगा और शुल्क बढ़ाएगा. टैक्स में कटौती और शुल्क में बढ़ोतरी अमेरिकी सरकार के कर्ज और महंगाई को बढ़ा सकता है. ये दोनों ही चीजें सोने की कीमत में मदद कर सकती हैं.

एटीएफ के मुनाफे में 8% की गिरावट

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर रात तक सोने की कीमत 2,618 डॉलर प्रति औंस पर थी, जो अक्टूबर महीने के आखिर में करीब 2,800 डॉलर के रिकॉर्ड से कम है. इसका मतलब यह भी है कि सोने ने साल के सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले निवेश के रूप में अपनी चमक खो दी है. सोने की कीमत पर नजर रखने वाले सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (एटीएफ) ने वर्ष 2024 के लिए अपने लाभ को कुछ सप्ताह पहले के करीब 35% से घटकर 27% से नीचे आते देखा है.

दिल्ली में सोना 700 रुपये सस्ता, चांदी 2,310 रुपये लुढ़की

ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वैश्विक बाजारों में कमजोर मांग के बीच गुरुवार 14 नवंबर 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में एक बार फिर भारी गिरावट आई. यह 700 रुपये घटकर 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले सत्र में 77,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इसके साथ ही, चांदी भी 2,310 रुपये लुढ़ककर 90,190 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम था. सोने में लगातार चौथे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये घटकर 76,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. बुधवार को यह 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

वैश्विक स्तर पर सोना दो महीने के निचले स्तर पर

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा कि जब महंगाई अपने 2% लक्ष्य के करीब पहुंच गई है, ऐसे में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती जारी रखने की संभावना है. हालांकि, सीपीआई आंकड़ों से चिंता बनी हुई है कि आगे की ब्याज दर कटौती रोकी जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम ने सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा दिया है, जिसने मजबूत डॉलर और फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख में संभावित बदलाव के प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 29.10 डॉलर प्रति औंस या 1.13% गिरकर दो महीने के निचले स्तर 2,557.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

सोना की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत 870 रुपये की गिरावट के साथ 73,612 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 870 रुपये यानी 1.17% की गिरावट के साथ 73,612 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 10,585 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.75% की गिरावट के साथ 2,553.62 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसे भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस प्रभारी का बयान- घुसपैठिये को भी देंगे 450 रुपये में गैस सिलिंडर, BJP ने बोला हमला

वायदा बाजार में चांदी सस्ती

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 2,071 रुपये की गिरावट के साथ 87,126 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,071 रुपये या 2.32% की गिरावट के साथ 87,126 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 23,717 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.51% की हानि के साथ 29.84 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: गुरु नानक जयंती पर शेयर बाजार बंद, आज नहीं होगा कारोबार, इस दिन खुलेगा मार्केट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular