Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessGold: पिछले धनतेरस से अबतक 20,200 महंगा हो गया सोना, आज दोपहर...

Gold: पिछले धनतेरस से अबतक 20,200 महंगा हो गया सोना, आज दोपहर तक खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Gold: सोने की ऊंची कीमतों ने धनतेरस पर ग्राहकों और दुकानदारों का दिल तोड़ दिया. पिछले साल के धनतेरस से लेकर आजतक सोना करीब 20,200 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. पिछले साल के धनतेरस पर सोने की कीमत 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. धनतेरस की खरीदारी अभी बाकी है. देश में आज बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को भी धनतेरस मनाया जा रहा है और दोपहर 1.11 बजे तक खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त है. हालांकि, आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि सोने के भाव की बेतहाशा रफ्तार कहीं दिवाली को भी फीका न कर दे. आम तौर पर धनतेरस के साथ-साथ दिवाली के दिन सोना शुभ माना जाता है. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि सोने की कीमतों में 33% की तेज सालाना बढ़ोतरी की वजह से धनतेरस पर सोने की बिक्री में मात्रा के लिहाज से सालाना आधार पर 10% की गिरावट आने की आशंका है.

आज दोपहर 1.11 बजे तक मनाया जाएगा धनतेरस

हिंदू कैलेंडर में कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों तक की वस्तुओं की खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन धनतेरस बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1.11 बजे तक दो दिन मनाया जाना है. इसलिए सर्राफा कारोबारियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स में अधिक ग्राहकों की उम्मीद है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 33% बढ़कर 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं, जबकि पिछले साल धनतेरस पर यह 61,200 रुपये थी. पिछले साल धनतेरस 11 अक्टूबर 2023 को मनाया गया था. वहीं, चांदी की कीमतें भी 35% बढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं, जबकि पिछले साल धनतेरस के दिन यह 74,000 रुपये थी.

सोना महंगा होने के बावजूद खरीदारी अच्छी

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष संयम मेहरा ने कहा ककि सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद खरीदारी का रुझान अच्छा है. मात्रा के लिहाज से हम पिछले साल की तुलना में 10% तक कमी रहने की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि मूल्य के लिहाज से यह 20 % अधिक होगा. रिसाइकिल किए गए आभूषणों की बिक्री भी अच्छी रही. उन्होंने बताया कि 2, 3, 4, 5 और 8 ग्राम के सोने के सिक्के और चेन, झुमके और कंगन जैसे हल्के वजन के आभूषण अधिक बिक रहे हैं. उन्होंने कहा कि धनतेरस का त्योहार बुधवार दोपहर तक है, इसलिए हमें अधिक कारोबार की उम्मीद है.

दिल्ली में सोना 300 रुपये महंगा

धनतेरस के मौके पर आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की अच्छी मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को सोने की कीमत 300 रुपये की तेजी के साथ 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. चांदी भी 200 रुपये बढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. सोमवार को चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा, 99.5% प्योर सोना 300 रुपये उछलकर 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. सोमवार को 99.9% और 99.5% प्योर सोना 81,100 रुपये और 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

वायदा बाजार में भी उछला सोना

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 229 रुपये की तेजी के साथ 78,795 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 229 रुपये यानी 0.29% की तेजी के साथ 78,795 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,327 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.35% की तेजी के साथ 2,752.81 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: कैंसर की तीन दवाओं के घटेंगे दाम, सरकार ने कंपनियों को दिया आदेश

वायदा कारोबार में चांदी उछली

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 276 रुपये की तेजी के साथ 97,700 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 276 रुपये यानी 0.28% की तेजी के साथ 97,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 22,854 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.57% की तेजी के साथ 33.86 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और सुपर स्टार खेसारी लाल में जादे मालदार कौन?


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular