Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में कमजोरी की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 80 रुपये की गिरावट के साथ 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मंगलवार के कारोबारी सत्र में सोना 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये घटकर 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 93,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 2,332 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से तीन डॉलर की गिरावट है.
डॉलर की मजबूती से कमजोर हुआ सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिकी डॉलर में मजबूती और तकनीकी बिकवाली के दबाव के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है. हालांकि अमेरिकी श्रम बाजार में कमजोरी के संकेत थे. उन्होंने कहा कि इससे यह उम्मीद और मजबूत हुई है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कमी करेगा. इसके अलावा, चांदी भी गिरकर 29.75 डॉलर प्रति औंस रह गई.
वायदा बाजार में सोना गिरा
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 86 रुपये की गिरावट के साथ 71,911 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 86 रुपये यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 71,911 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 16,407 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 2,351.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.
और पढ़ें: चुनावी नतीजों के बाद हाहाकार से उबरा बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 2300 से अधिक अंकों की छलांग
वायदा बाजार में चांदी फीकी
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 509 रुपये की गिरावट के साथ 89,150 रुपये प्रति किग्रा रह गया. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 509 रुपये यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 89,150 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 22,798 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 29.59 डॉलर प्रति औंस हो गई.
और पढ़ें: घटक दलों पर निर्भरता से आर्थिक सुधारों में घटेगी सरकार की ताकत