Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentAnant and Radhika Wedding:सचिन तेंदुलकर, बिग बी और रजनीकांत को एक जगह...

Anant and Radhika Wedding:सचिन तेंदुलकर, बिग बी और रजनीकांत को एक जगह देख गदगद हुए फैंस, बोले-ये अनोखा सीन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी शुक्रवार रात को हुई और यह शादी काफी भव्य रही, जिसमें कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसमें बिग बी, रजनीकांत से मिलने के बाद सचिन तेंदुलकर से मिलते नजर आ रहे हैं. फैंस ये सीन देख काफी इमोशनल हो गए हैं.

इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर ‘बिग-बी’ को देखते ही उनके पैर छू रहे हैं. लेकिन अमिताभ जी ने उन्हें रोका और उनका हाथ पकड़ लिया. इस बीच, अभिषेक बच्चन भी उनके साथ थे और वह क्रिकेटर को गले लगाते नजर आए. बच्चन के साथ उनका पूरा परिवार- यहां तक ​​कि उनके पोते नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा भी थे. नव्या ने सचिन को ‘नमस्ते’ किया वही अगस्त्य ने उनसे हाथ मिलाया.

वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जिस तरह से सचिन ने बच्चन जी का पैर छुआ, उससे पता चलता है उनकी परवरिश कैसी हुई है.’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘एक जगह जब जमा हो तीनो-सचिन, रजनी और अमिताभ‘. एक शख्स ने कमेंट किया, ‘क्रिकेट के भगवान और एक्टिंग के भगवान’.

Also Read- Anant and Radhika Wedding: अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे कई दिग्गज, मुंबई में की गई अल्टरनेट ट्रैफिक व्यवस्था

Also Read- Anant and Radhika Wedding: बारात में रजनीकांत ने अपने डांस से जमाया रंग, SRK संग नीता अंबानी ने किया ऐसा डांस, देखते रह गए सब


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular