Sunday, December 1, 2024
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के सामने आशिका पकड़ेगी उसके पति...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के सामने आशिका पकड़ेगी उसके पति का हाथ, भाग्यश्री देगी ये सलाह

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री भगवान से अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती है. कोर्ट जाने से पहले सवी की कलाई पर भाग्यश्री धागा बांधती है. सवी और रजत, भाग्यश्री का आशीर्वाद लेने के लिए उसके पैर छूते है. वह सवी को आशीर्वाद देती है. रजत ये देखकर काफी उदास हो जाता है. राजू के कहने पर भाग्यश्री, रजत को भी आशीर्वाद देती है. वहीं, आशिका कोर्ट जाने के लिए तैयार होती है. अर्श भी उसके जाने का प्लान करता है. हालांकि आशिका कहती है उसे नहीं आना चाहिए.

रजत का हाथ पकड़ती है आशिका

सीरियल में दिखाया जाएगा कि भोसले और ठक्कर परिवार कोर्ट आते हैं. आशिका भी कोर्ट आती है. रजत उससे कियान के बारे में पूछता है. रजत उसे बताता है कि कियान को उसने स्कूल भेज दिया है. आशिका काफी घबरा जाती है और वह रजत का हाथ पकड़ लेती है. रजत उसे शांत करता है और घबराने के लिए नहीं कहता. उसी समय सवी और रजत का परिवार दोनों को हाथ पकड़े हुए देख लेता है. ये देखने के बाद तनाव और ज्यादा बढ़ जाता है.

सवी को हिम्मत देती है भाग्यश्री

भाग्यश्री, सवी को ये सब देखने के बाद परेशान नहीं होने के लिए कहती है. वह उससे मजबूत रहने के लिए कहती है. वह उसे याद दिलाती है कि कैसे उसने सई के लिए कोर्ट में आशिका के खिलाफ लड़ाई की थी. भाग्यश्री, सवी को ईशा के लिए लड़ने के लिए कहती है. गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि जगताप कोर्ट आता है और भाग्यश्री उसे आशिका को दिखाती है. वह आशिका की बेइज्जती करती है और कहती है ईशा बच गई.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: धर्मसंकट में फंसा रजत, आशिका या सवी- किसे चुनेगा? ईशा को सताएगा अपनी बेटी के घर टूटने का डर

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के इस खूंखार विलेन को मिला नया शो, इस सीरियल में दिखेंगे नये किरदार में


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular