Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले कुछ इस तरह मिलेंगे...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले कुछ इस तरह मिलेंगे सवी-ईशान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. स्टार्स के कैरेक्टर ने सभी को दीवाना बना दिया. सई-विराट और पाखी की कहानी खत्म होने के बाद नई जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. ईशान और सवी की कहानी शुरू हुई और #IshVi हर दिन ट्रेडिंग हुई. यह टेली टाउन की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक है. हालांकि अब ये शो लीप लेने वाला है. जी हां आपने सही सुना. शक्ति अरोड़ा शो से बाहर होने वाले हैं. वहीं भाविका शर्मा को बरकरार रखा जाएगा.

हितेश भारद्वाज शो में कर सकते हैं एंट्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शक्ति अरोड़ा के जाने के बाद हितेश भारद्वाज भाविका शर्मा के साथ नई भूमिका निभाएंगे. कावेरी प्रियम कथित तौर पर तीसरी लीड के रूप में एंट्री करेंगी. रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि ऋचा राठौड़, आस्था शर्मा, पल्लवी प्रधान, सागर सैनी, वरुण जैन और अन्य कलाकार इसमें शामिल हो सकते हैं. बाल कलाकार अमायरा खुराना भी एंट्री कर सकती हैं.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा की को-स्टार ने सीरियल को कहा अलविदा, बोली- मुश्किल हो लेकिन…

Also Read-Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शक्ति अरोड़ा के बाद भाविका शर्मा शो को कहेंगी अलविदा, एक्ट्रेस बोली- अभी किसी चीज…

Also Read-Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में अचानक आ रहे लीप को लेकर शक्ति अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कभी भी ये नहीं…

लीप से पहले ईशान और सवी करेंगे शादी?

ऐसा कहा गया है कि लीप के बाद सवी एक शिक्षक बन जाएंगी, जबकि हितेश शो में अकेले पिता की भूमिका निभाएंगे. फैंस इस बात से खुश नहीं थे कि ईशान का अंत हो जाएगा. इन सबके बीच भाविका उर्फ ​​सवी ने इंडिया फोरम से सवी-ईशान रीयूनियन के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सवी की भूमिका निभाने का अवसर पाकर आभारी और धन्य हूं. उन्होंने आगे बताया कि सवी एक मजबूत इरादों वाली महिला है, जो अपनी सोच है और वह अपनी राय रखती है. भाविका ने साझा किया कि सवी का किरदार निभाने का यह एक साल अनोखा रहा है, और हर नए दिन के साथ नई सीख आती है.

भाविका शर्मा ने मेहनत कर बनाया है अपना नाम

भाविका शर्मा ने कहा कि उन्होंने दिल और आत्मा दे दी है, और फैंस ने सवी की सराहना की है. उन्होंने आगे ईशान और सवी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि हम दोनों का मिलन सभी इशवी फैंस के लिए एक सरप्राइज होगा. राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शैका परवीन द्वारा निर्मित, गुम है किसी के प्यार में रात 8 बजे स्टारप्लस पर ऑनएयर होता है.

Read Also- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को अलविदा कह रहे हैं शक्ति अरोड़ा, एक्टर बोले- मेरे साथ हमेशा यही…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular