Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में एक नया ड्रामा दर्शकों का इंतजार कर रहा है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सवी और रजत के बीच सबकुछ ठीक जैसे ही होता है, एक नयी परेशानी फिर से आ जाती है. आशिका और अरश उसकी जिंदगी में नयी दिक्कतें लाने से पीछे नहीं हटते. कुछ समय पहले ही रजत के बेटे कियान की एंट्री हुई है. कियान, रजत से ज्यादा अर्श को मानता है और उसके पास ही रहता है. अब शो में एक और नयी एंट्री होने वाली है.
गुम है किसी के प्यार में होगी किसकी एंट्री
गुम है किसी के प्यार में एक नये किरदार को देखने के लिए तैयार हो जाए. टेलीटक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो, सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तन्नू भारद्वाज की शो में एंट्री होने वाली है. उनका रोल कैमियो होगा और इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है.
कौन है तन्नू भारद्वाज
तन्नू भारद्वाज एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और उनके 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि गुम है किसी के प्यार में उनके आने से क्या टर्न एंड ट्विस्ट आएगा.
गुम है किसी के प्यार में अब तक क्या दिखाया गया
गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया कि तारा और निया घर आते हैं और भाग्यश्री उन्हें देखक भावुक हो जाती है. सईं जिगर से बात करती है, लेकिन रजत, तारा को उसकी दिक्कतें नहीं बताने पर काफी गुस्सो हो जाता है. भाग्यश्री कहती है कि उसकी बेटी और पोती की वापसी के साथ नवरात्रि शुरू हो गई है. भाग्यश्री कहती है तारा को घट स्थापना स्थापना करना चाहिए. राजू कहता है सवी को ये करना चाहिए क्योंकि उसने ही उसके परिवार की खुशियां वापस लाया है.
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin का ये एक्टर बिग बॉस 18 में ले सकता है भाग, लीप के बाद कट गया था पत्ता
Also Read- Ghum Hain Kisikey Pyaar Meiin: घर छोड़कर जाने का फैसला करेगी सवी, क्या रजत संग रिश्ता बनने से पहले ही जाएगा टूट