Sunday, December 15, 2024
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो में शीजान खान ने अपनी एंट्री...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो में शीजान खान ने अपनी एंट्री को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक करोड़पति आदमी है…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि मृण्मयी को ऑफिस में एक महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन देना होता है. इस प्रेजेंटेशन में अर्श भी रहता है. वह प्रेजेंटेशन देती है और अर्श उन ड्रेसों को दिखाने के लिए कहता है, जिसके बारे में बात होती है. अर्श, मृण्मयी को मॉडल बनने का ऑफर देता है. वहीं, शो के ट्रैक के अलावा बात करें सीरियल में शीजान खान ने एंट्री ले ली है. उसकी झलक भी सामने आ चुकी है.

गुम है किसी के प्यार में ये होगा शीजान खान का किरदार

गुम है किसी के प्यार में शीजान खान के आने से नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, शीजान ने बताया कि, “इस तरह के सफल शो का हिस्सा बनने पर बहुत खुश हूं. जो किरदार मै शो में निभा रहा हूं वह एक करोड़पति आदमी है, मिस्ट्री मैन है और वह उस जगह जाने का फैसला करता है, जहां से वह आया है. उसका अपना एजेंडा है और उसकी अपनी कहानी है. मेरे लिए ये किरदार प्ले करना बहुत नया है और मेकर्स ने मुझपर भरोसा दिखाया है. मैं इसके लिए ग्रेटफुल हूं.”

शीजान खान ने कहा- दर्शकों के लिए सरप्राइज है

शीजान खान ने आगे कहा, ”सिर्फ वक्त ही बता सकता है कि वह एक संत है या शौतान. ये दर्शकों के लिए एक सरप्राइज होगा. भाविका शर्मा उर्फ सवी विनम्र है. सभी क्रू ने मेरा बहुत स्वागत किया है.” वहीं, गुम है किसी के प्यार में लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया गया कि मृण्मयी की शादी में जाने के लिए सवी तैयार होती है. सवी साड़ी पहनती होती है, लेकिन उसके दोनों हाथ में चोट लगी रहती है, इसके कारण वह साड़ी नहीं पहन पाती. रजत ये देखता है और उसकी मदद की बात करता है. सवी पहले मना करती है, लेकिन जब उसे पता चलता है कि घर में उसकी मदद करने के लिए को नहीं है, तो वह रजत की हेल्प ले लेती है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के सामने आशिका पकड़ेगी उसके पति का हाथ, भाग्यश्री देगी ये सलाह

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई अब बनेगी शेफ, आयशा सिंह के नये शो ‘मन्नत’ का आया प्रोमो, VIDEO



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular