Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin को अलविदा कह रहे हैं शक्ति अरोड़ा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को अलविदा कह रहे हैं शक्ति अरोड़ा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में टॉप शोज में से एक है. भले ही पास्ट में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा हो, लेकिन ये टीआरपी बनाए रखने और टॉप 5 टीवी सीरियल्स में शामिल होने में कामयाब रहा है. अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही ये शो लीप लेने वाला है. भाविका शर्मा को छोड़कर सभी पुराने किरदार सीरियल को अलविदा कह देंगे. जी हां इसमें शक्ति अरोड़ा का भी नाम सामने आ रहा हैं. अभिनेता हितेश भारद्वाज को लीप के बाद भाविका शर्मा के साथ नई मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया है.

लीप की खबर पर शक्ति अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी
‘गुम है किसी के प्यार में’ में लीप आने पर बात करते हुए शक्ति अरोड़ा ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैं आश्चर्यचकित और हैरान था. कोई सीरियल 2.0 की टीआरपी पर लीप क्यों लेगा? ये तो जानता हूं कि आईपीएल की वजह से शो को नुकसान हुआ है, लेकिन दर्शक इससे जुड़े हुए हैं. उन्होंने आगे कहा, “यह मेरे साथ हमेशा होता आया है. मैं अपने शो के बंद होने और लीप के बारे में आश्चर्यजनक रूप से सह रहा हूं. हालांकि, मैं अभी कुछ समय से इंडस्ट्री में हूं और मैं मेकर्स की ओर से लिए गए फैसले को समझ सकता हूं. जब मुझे लीप के संबंध में मीडिया से फोन आए, मुझे अंदाजा हो गया कि ऐसा होगा और इस तरह मैं तैयार था.”

Also Read-Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में विलेन की भूमिका निभाने पर करणवीर बोहरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ईशान-सवी की लाइफ…

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में 10 साल का लीप आने पर आयशा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेकर्स कहानी में मजेदार…

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस करेंगे हर्षद चोपड़ा, एक्टर बोले- एंट्री की खबरों को मैं…

लीप की बात सुनकर पूरा स्टारकास्ट हो गया परेशान
शक्ति अरोड़ा ने आगे कहा, “जब लीप की अनाउंसमेंट की गई, तो हर कोई परेशान था. पूरा भोसले परिवार बाहर हो जाएगा, इसलिए हर कोई थोड़ा उदास था. हालांकि, मुझे विश्वास हो गया है कि यही जीवन है. आप हमेशा एक शो नहीं कर सकते.” शक्ति अरोड़ा ने कहा कि वह इस शो का हिस्सा बनकर बेहद आभारी और धन्य हैं. उन्होंने कहा, “मुझे वास्तव में वापसी करने के लिए एक अच्छे शो की जरूरत थी और ‘गुम है किसी के प्यार में’ के साथ मैं ऐसा कर सका.”

फ्यूचर प्लान को लेकर क्या बोले शक्ति अरोड़ा
शक्ति अरोड़ा ने कहा, “मुझे लगता है, हमारा परफॉर्मेंस अच्छा रहा. हम तीन महीने से अधिक समय तक नंबर एक स्थान पर थे और उसके बाद हम टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. हम हमेशा टॉप 5 में रहे हैं.” शक्ति अरोड़ा ने फ्यूचर प्लान को लेकर कहा, वह कोई जबरन ब्रेक नहीं लेंगे और अवसरों की तलाश शुरू कर देंगे. इसी बीच वह अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहते हैं.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद ईशान को रिप्लेस करने पर हितेश भारद्वाज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेकर्स ने मुझसे…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular