Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने सबका ध्यान खींचा है. सीरियल में दूसरी पीढ़ी की कहानी चल रही है और ईशान और सवी की जोड़ी फैंस का दिल जीत रही हैं. हालांकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो लीप ले रहा है और केवल भाविका को ही बरकरार रखा जाएगा और बाकी स्टारकास्ट को न चाहते हुए भी एक्जिट लेना पड़ेगा. इसमें शक्ति अरोड़ा का नाम भी शामिल है. एक्टर ने कंफर्म कर दिया है कि वो जा रहे हैं और इसके लिए वह पूरी तरह तैयार हैं.
लीप के बारे में शक्ति अरोड़ा को नहीं थी खब
हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए शक्ति अरोड़ा ने खुलासा किया कि उन्हें लीप के बारे में सिर्फ मीडिया आर्टिकल्स के जरिए ही पता चला. एक्टर ने कहा कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ के निर्माताओं ने उन्हें इस बारे में बिल्कुल भी नहीं बताया था. आर्टिकल से ही उन्हें समझ आ गया कि कुछ पक रहा है. शक्ति अरोड़ा ने कहा, ‘बिना आग के धुआं कभी नहीं उठता.’ उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें सीधे तौर पर नहीं दी जाती, क्योंकि ज्यादातर समय यह प्राइवेट होती है. हालांकि, शक्ति अरोड़ा ने इसे सही भावना से लिया और बिल्कुल भी परेशान नहीं हुए.
Also Read-Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में विलेन की भूमिका निभाने पर करणवीर बोहरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ईशान-सवी की लाइफ…
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में 10 साल का लीप आने पर आयशा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेकर्स कहानी में मजेदार…
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस करेंगे हर्षद चोपड़ा, एक्टर बोले- एंट्री की खबरों को मैं…
लीप का ऑप्शन नहीं चुनते शक्ति अरोड़ा
उन्होंने आगे कहा, “किसी भी सीरियल में एक साल तक टिके रहना और वह भी टीआरपी चार्ट में बने रहना बड़ी बात है. इतने वक्त के बाद एक स्थिरता आ जाती है, वह हुआ. इसलिए जब ऐसा हुआ तो मुझे दुख नहीं हुआ, लेकिन मैं काफी हैरान था.” उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के कारण शो की टीआरपी ज्यादा नहीं थी और अब शो कवरअप कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह ‘गुम है किसी के प्यार में’ के निर्माता होते तो उन्होंने लीप का ऑप्शन नहीं चुना होता. ‘गुम है किसी के प्यार में’ में भाविका शर्मा सवी के रूप में बनी रहेंगी. लीप के बाद भी उनका किरदार बरकरार रहेगा.
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद ईशान को रिप्लेस करने पर हितेश भारद्वाज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेकर्स ने मुझसे…