Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत और सवी की शादी में होगा...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत और सवी की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा, आशका मचाएगी हंगामा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में एक नया ड्रामा दिखाया जाएगा, जिसमें सवी और रजत की शादी होगी. सीरियल में दिखाया जा रहा कि सवी कंफ्यूज है कि सई किसके साथ ज्यादा खुश रहेगी. इधर राजू और शांतनु, सवी और रजत की शादी करवाने की बात करते हैं. दोनों की सगाई वाला प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें सवी और रजत एक-दूसरे को रिंग पहनाते हैं. हालांकि रिंग की जगह दोनों एक-दूसरे को रिबन बांधते हैं. अपकमिंग एपिसोड में खूब सारे टर्न आने वाले हैं.

रजत और सवी की होगी शादी

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि रजत और सवी के पिता होटल में अपने प्लान का खुलासा रजत और सवी के बीच करते हैं. रजत और सवी में तीखी बहस होती है. हालांकि सई की वजह से दोनों शादी करने के लिए मान जाते हैं. कोर्ट की तारीख आने से पहले ही उनकी चुपचाप शादी हो जाएगी. वहीं, जिस होटल में उनकी शादी होगी, वहां आशका, सई और आशा को लेकर पहुंचती है. आशका, सई को आशा के पास छोड़कर स्पा के लिए चली जाती है. तारा होटल पहुंचती है और रिसेप्शनिस्ट से एक केक और म्यूजिशियन अरेंज करने के लिए कहती है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टोररूम में भाग्यश्री को बंद कर देगी ईशा, रजत की मां को बचाने के लिए सवी लगा देगी अपनी जान

Also Read-Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स की वजह से पति-पत्नी बनेंगे सवी-रजत, भगवान से मांगेंगे माफी

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: किस्मत का कैसा खेल, बिना शादी किए रजत की पत्नी बनेगी सवी, आशका को होगी जलन

होटल में सवी से टकराई आशका

होटल में आशका, सवी से टकराती है और उससे पूछती है वो वहां क्या कर रही. सवी उसे बताती है कि उसकी शादी हो रही है और लड़का उसके पिता ने पसंद की है. आशका उसे लड़के के बारे में पता करने के लिए कहती है, ताकि उसे कही रजत जैसा दूल्हा ना मिल जाए. सवी उससे सवाल करती है कि उसने सई को फिर से नैनी के पास छोड़ दिया. वहीं, गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी और रजत मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस पहुंचते है और जल्दी शादी करवाने की बात करते हैं. ऑफिसर मना कर देता है कि इसमें कम से कम एक महीना तो लग जाएगा. जिसके बाद दोनों ऑफिस से चले जाते हैं.

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular