Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी ने अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर खोले...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी ने अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर खोले कई राज, बोली- रजत सई की नफरत…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में ने अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इस हफ्ते शो ने टीआरपी चार्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मेकर्स हाई-वोल्टेज ड्रामा डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रजत और सवी की कहानी दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रख रहा है. अब शो की लीड भाविका शर्मा ने अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठाया है.

क्यों सवी और रजत ने की शादी

गुम है किसी के प्यार में का मौजूदा ट्रैक सवी, रजत और सई के इर्द-गिर्द घूमता है. सवी और रजत, सई की खुशी के लिए फिर से एक हो गए हैं और दोनों ने एक दूसरे संग शादी कर ली है. हर नए एपिसोड के साथ दर्शकों को शो में नए ट्विस्ट और टर्न देखने का मौका मिलता है. हाल ही में शो गुम है किसी के प्यार में के निर्माताओं ने एक दिलचस्प प्रोमो शेयर किया.

रजत अपनी बेटी के साथ क्यों कर रहा है बुरा व्यवहार

जिसमें देखा जा सकता है कि रजत अपनी बेटी सई के साथ बुरा व्यवहार कर रहा है. सई अपने पापा से डर रही है और छिपते हुए इधर-उधर घूम रही है. ये सब देखकर सवी काफी परेशान और उसे गुस्सा आ रहा है. वह रजत से जाकर सवाल करती है कि वह अपनी बेटी के साथ ऐसा क्यों कर रहा है. हालांकि उसे जवाब नहीं मिलता है. दरअसल अर्श ने रजत को कहा था कि सई उसकी बेटी नहीं है, बल्कि आशका और मेरे प्यार की निशानी है.

भाविका शर्मा ने बताया आने वाले एपिसोड में क्या आएंगे ट्विस्ट

स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में‘ की भाविका शर्मा उर्फ ​​सवी ने टेली चक्कर संग बात करते हुए कहा, ”शो के महासप्ताह के दौरान दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. दर्शकों ने रजत के अनिच्छुक और देखभाल करने वाले स्वभाव को देखा है, लेकिन कुछ अजीब परिस्थितियों और अर्श के बुरे इरादों के कारण, रजत बदल गया है, लेकिन सवी उसे संभालेगी और जल्द ही फिर से एक हैप्पी फैमिली देखने को मिलेगी.”

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत ने ये है मोहब्बतें से शो की तुलना करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये क्या विवाद…

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आशका के पास वापस जाने का फैसला करेगी सई, पजेसिव पत्नी की तरह बिहेव करेगी सवी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular