Ayesha Singh New Show: स्टार प्लस के शो गुम हैं किसी के प्यार में की सई आपको याद है? सई का किरदार शो में आयशा सिंह ने निभाया था. शो में जब जेनरेशन लीप आया तो आयशा ने सीरियल को टाटा बॉय-बॉय कह दिया. अब आयशा नये शो ‘मन्नत – हर खुशी पाने की’ में नजर आएंगी. शो का प्रोमो सामने आ गया है और इसमें एक्ट्रेस शेफ के किरदार में दिख रही है. ये शो कलर्स पर आएगा.
आयशा सिंह का नया शो
आयशा सिंह के नये शो का नाम ‘मन्नत – हर खुशी पाने की’ है. इसका प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि मन्नत मुंबई अपने सपनों को पूरा करने के लिए आती है. वह एक सफल शेफ बनना चाहती है. हालांकि उसके रास्ते में उसकी बॉस ऐश्वर्या है, जो उसे हर बार जलील करती है. वह मन्नत को नीचा दिखाती है और कहती है कि वह शेफ बनने के लायक नहीं है. प्रोमो में दिखाया जाता है कि ऐश्वर्या ही मन्नत की मां होती है, लेकिन उसने उसे जन्म के समय ही छोड़ दिया था. मन्नत और ऐश्वर्या नहीं जानती कि वह दोनों मां-बेटी है.
‘मन्नत – हर खुशी पाने की’ किस दिन से टीवी पर होगा टेलीकास्ट
सीरियल ‘मन्नत – हर खुशी पाने की’ में ऐश्वर्या के रोल में मोना वासु नजर आएंगी. शो कलर्स पर आएगा. फिलहाल शो किस दिन से शुरू होने वाला है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. प्रोमो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘मन्नत और उसकी सफर दिलचस्प होने वाली है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘वाह आयशा वापस आ गई है. पहला शो डॉक्टर सई जोशी और दूसरे शो में शेफ मन्नत.’ एक यूजर ने लिखा, ‘इसके प्रसारण के लिए उत्साहित हूं.’ एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार आयशा दिलों पर राज करने के लिए वापस आ गई है.’
Also Read- Ayesha Singh: गुम है किसी के प्यार में की सई नये शो में आएंगी नजर, इस एक्टर संग लड़ाएंगी इश्क, फर्स्ट लुक वायरल
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के सामने आशिका पकड़ेगी उसके पति का हाथ, भाग्यश्री देगी ये सलाह