Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-रजत की लाइफ को बर्बाद करने के...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-रजत की लाइफ को बर्बाद करने के लिए इस नए शख्स की हुई एंट्री

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: यह कहना गलत नहीं होगा कि गुम है किसी के प्यार में पिछले एक महीने में हिंदी टेलीविजन का सबसे चर्चित शो बन गया है. जहां अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी की दौड़ में आगे हैं, वहीं ये सीरियल भी लगातार अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. जहां शो ने हाल ही में लीप लिया है, जिसके बाद भाविका शर्मा को छोड़कर ज्यादातक स्टारकास्ट ने शो को अलविदा कह दिया. अब हितेश भारद्वाज सीरियल में नए लीड के तौर पर दिखाई दे रहे हैं.

रजत-सवी की केमिस्ट्री दर्शकों को आ रही है पसंद

छोटी सरदारनी अभिनेता ने गुम है किसी के प्यार में शक्ति अरोड़ा की जगह ली. जबकि भाविका शर्मा अब भी सवी के रोल में दिखाई दे रही हैं. हितेश भारद्वाज को सीरियल में उनके एक्टिंग के लिए दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. सवी और रजत धीरे-धीरे काफी अच्छी केमिस्ट्री बना रहे हैं, दर्शकों को स्टार प्लस के हिट शो में उनके सीन्स पसंद आए हैं. इसके अलावा कावेरी प्रियम, अमर्या खुराना, अंकित अरोड़ा, वरुण जैन जैसे अन्य कलाकार भी ‘गुम है किसी के प्यार में’ में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शामिल हुए हैं.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein से बाहर निकलने पर ईशान ने तोड़ी चुप्पी, शक्ति अरोड़ा ने कहा- वर्ल्ड कप के दौरान…

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विलेन के रोल में इस एक्टर ने ली एंट्री, सवी-रजत की जिंदगी करेगा तबाह

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की जिंदगी बर्बाद करने आया है शशांक, क्या रजत रोक पाएगा इस शादी को

गुम है किसी के प्यार में होने जा रही है नई एंट्री

‘गुम हैं किसी के प्यार में‘ के दर्शकों के लिए एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल ममता नाम की शख्स की नई एंट्री होने वाली है. उन्होंने अपने एंट्री और नए ट्विस्ट को लेकर कई खुलासे किए. एक्ट्रेस ने सास बहू और बेटियां संग बात करते हुए कहा, “ममता के पास एक फायदा है. रजत की बहन तारा भाभी चाहती है कि वह रजत की दूसरी पत्नी बने. जिस तरह से ममता सईं की अच्छी मम्मी बनने की एक्टिंग कर रही है. रजत को लगता है कि ममता सईं का ख्याल रखेगी.” एक्ट्रेस ने कहा कि रजत के परिवार वाले ममता को ‘रजत की पत्नी’ के रूप में देखना चाहते हैं, क्योंकि उनका मानना ​​है कि ‘वह सई के लिए परफेक्ट हैं.’

Also Read: Ghum Hai Kiskey Pyaar Meiin: सीरियल में इस किरदार की हुई एंट्री, अनुपमा शो से है कनेक्शन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular