Wednesday, December 18, 2024
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम ईशान ने शेयर किया फैंस से...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम ईशान ने शेयर किया फैंस से जुड़ा शॉकिग किस्सा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में शक्ति अरोड़ा, ईशान का किरदार निभाते थे. लीप के बाद शक्ति को शो छोड़ना पड़ा. हालांकि उनका ऐसे बीच में शो छोड़ना फैंस को जमा नहीं. मेकर्स ने सीरियल की टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में लीप लाने का फैसला किया. ऐसे में कई किरदार का पत्ता कट गया और कई नये स्टार्स की एंट्री शो में हुई. अब फैंस शक्ति को जल्द से जल्द नये प्रोजेक्ट में देखना चाहते हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक्टर ने एक ऐसा किस्सा बताया, जिसे आप शायद नहीं जानते होंगे.

शक्ति अरोड़ा ने फैंस से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा बताया

शक्ति अरोड़ा टीवी इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं. फहीम भट के पॉडकास्ट में शक्ति ने फैंस से जुड़ा एक किस्सा बताया, जिसे जानकर आपको बता चल जाएगा कि उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. एक्टर ने इंडोनेशिया में एक चौंकाने वाला फैन एनकाउंटर का किस्सा बताया. उन्होंने कहा, कपड़े फट जाते थे हमारे. निकलना मुश्किल होता था. मुझे ऐसा लगता था हमने टीवी पर सिर्फ एक शो किया है उसमें इतने फेम की क्या जरूरत है.”

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही की वजह से एक बार फिर से अरमान-अभीरा हुए आमने-सामने, दादी सा ने चली बड़ी चाल

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के लिए अरमान बना बॉडीगार्ड, विद्या की जान बचाने के लिए इस शख्स ने भुलाई पुरानी दुश्मनी

शक्ति अरोड़ा बोले- जैकेट फट के बाहर…

शक्ति अरोड़ा ने बताया, पर वहां पर बहुत फेम था. मतलब गाड़ी, सनग्लासेस सब निकाल लेंगे, जैकेट फट के बाहर आ जाएगा. जब तक स्टेज पर पहुंचे, आपके आधे कपड़े तो फट चुके होते है.” वहीं, गुम है किसी के प्यार में लीप आने से पहले ईशान और सवी की शादी हो जाती है. शादी के मंडप में भवर पाटिल गन लेकर आ जाता है और गोली चलाता है. सवी को वो गोली लग जाती है और फिर ईशान और भवर में खूब लड़ाई होती है. लड़ाई में भवर और ईशान दोनों की जान चली जाती है. सवी और ईशान की लव स्टोरी अधूरी रह जाती है. उसके बाद सीरियल में सात साल का लीप आ गया.

Entertainment Trending Videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular