Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में अब शक्ति अरोड़ा नजर नहीं आते हैं. शो में दूसरा लीप आया था और उसके बाद हितेश भारद्वाज अब मुख्य रोल निभा रहे हैं. हितेश और भाविका शर्मा की ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शकों को भा रही है. वहीं, जब से सवी और रजत की कहानी शुरू हुई है, तब से ही दर्शक इसकी कहानी को सीरियल ये है मोहब्बतें से तुलना कर रहे हैं. दर्शकों को सवी-रजत की स्टोरी बिल्कुल इशिता और रमन की स्टोरी जैसी लगी. जिसके बाद यूजर्स गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स को ट्रोल करने लगे. अब इसपर हितेश ने बात की.
लेटेस्ट ट्रैक को लेकर क्या कहा हितेश भारद्वाज ने
गुम है किसी के प्यार में और ये है मोहब्बतें शो के तुलना पर हितेश भारद्वाज ने अपनी राय की. उन्होंने इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा कि, ”मैं इस तुलना पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं.” वहीं, एक्टर ने मौजूदा ट्रैक को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा, मैं शूटिंग को काफी एंजॉय कर रहा हूं. कहानी एक रोमांटि कॉमेडी में बदल रही है, जिसमें आपको कॉमेडी और इमोशन देखने को मिलेगा. ये ट्रैक काफी मुझे पसंद आ रहा है. इसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे एक कपल चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शादीशुदा होने के बाद एक-दूसरे से लड़ता है, फिर भी एक-दूसरे की केयर करता है.”
क्या दिखाया जा रहा गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है कि कि मृण्मयी को एक इवेंट कंपनी में जॉब मिलती है. उसका पहला प्रोजेक्ट एक शानदार गरबा नाइट का आयोजन करने का होता है. इस इवेंट कंपनी का मालिक रजत का भाई होता है और उसने ही मृण्मयी को जॉब दिलवाया है, तावि वो उसके करीब रह सकें. वहीं, कियान के जन्मदिन पर रजत अपनी बेटी सई को लेकर अर्श और आशिका के घर जाता है. कियान वहां पर अपने पिता की बेइज्जती करता है. वो जान बूझकर उसे दुख पहुंचाता है. जिसके बाद रजत, सई को लेकर पार्टी छोड़कर चला जाता है.
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin का ये एक्टर बिग बॉस 18 में ले सकता है भाग, लीप के बाद कट गया था पत्ता
Also Read- Ghum Hain Kisikey Pyaar Meiin: घर छोड़कर जाने का फैसला करेगी सवी, क्या रजत संग रिश्ता बनने से पहले ही जाएगा टूट