Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शक्ति अरोड़ा संग कैसी थी हितेश भारद्वाज...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शक्ति अरोड़ा संग कैसी थी हितेश भारद्वाज की पहली मुलाकात

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हितेश भारद्वाज ने कुछ हफ्ते पहले भाविका शर्मा स्टारर टीवी शो गुम है किसी के प्यार में नए मेल लीड के रूप में एंट्री की है. हितेश से पहले, शक्ति अरोड़ा मुख्य भूमिका में थे, वह ईशान का किरदार निभाते थे. हालांकि मेकर्स की ओर से बीते दिनो 7 साल का लीप लिया गया, जिसके बाद सबने ईशान का डेथ ट्रैक देखा. अब हितेश और भाविका के इर्द-गिर्द कहानी घूम रही है. दोनों सवी और रजत की भूमिका निभा रहे हैं. फैंस आज तक इस बात को पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं कि ईशान के किरदार को खत्म करने की जरूरत क्यों पड़ी, क्योंकि शो टीआरपी के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. अब ये चौथे नंबर पर आ गया है. अह हितेश ने शक्ति अरोड़ा के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया.

शक्ति अरोड़ा संग कैसी थी हितेश की पहली मुलाकात

हितेश भारद्वाज से जब उनके और शक्ति के बीच ‘गुम है किसी प्यार में‘ के सेट पर मुलाकात के दौरान हुई दोस्ती और बातचीत के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने फिल्मीबीट सगं बात करते हुए कहा, ”वह मेरे लिए बहुत अच्छे थे. मैं उनसे दो बार मिल चुका हूं.’ मैं उनसे पहली बार तब मिला था जब मैं रजत की भूमिका के लिए लुक टेस्ट के लिए गया था. दूसरी बार मैं उनसे सेट पर उनके आखिरी दिन मिला था. हमने वास्तव में अच्छी तरह से बात की. दरअसल, उन्होंने मुझसे कहा था कि शो तुम्हारे कंधों पर है, इसे अच्छे से करो.”

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में लीप के बाद आएंगे ये 7 बड़े ट्विस्ट, सवी-रजत एक दूसरे के साथ होंगे रोमांटिक

Read Also- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद इस एक्टर की हो रही एंट्री, विलेन बनकर सवी की जिंदगी में लाएगा नया तूफान

Read Also- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin सीरियल छोड़ते ही ईशान के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, शक्ति अरोड़ा बोले- शो ऑफर…

शक्ति ने की थी हितेश की जमकर तारीफ

उन्होंने यह भी कहा कि ”वह मेरे लिए प्रार्थना करेंगे. मुझे अभी भी उनके शब्द याद हैं, जब उन्होंने कहा था कि वह मेरे लिए प्रार्थना करेंगे और मैं एक अच्छा अभिनेता हूं. मुझे यह भी याद है कि जब मैं उनसे पहली बार मिला था, तो उन्होंने कहा था कि उन्होंने मेरी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखी है और मुझमें एक अच्छी कलात्मक छवि है.” अभिनेता ने आगे कहा, ”वह इस बात से भी काफी प्रभावित थे कि मैं आरजे भी कर रहा हूं, तो यह एक बहुत अच्छा माहौल था जिसे हमने साझा किया.

हितेश और शक्ति ने शेयर किया काफी अच्छा बॉन्ड

हितेश ने कहा, मैंने उन्हें यह भी बताया कि उनका शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ देखा है. तब उन्होंने याद किया कि वह शो कितना अच्छा था. हां, हम इसी तरह बात करते हैं और मुझे वास्तव में उनके साथ बहुत अच्छा जुड़ाव महसूस हुआ. मुझे लगता है कि यह दो अभिनेताओं के बीच की मैच्योरिटी है. हम दोनों जानते हैं, दरअसल, हर अभिनेता जानता है कि जिंदगी ऐसी ही है. उन्होंने हर चीज को बहुत ही शालीनता से संभाला और उनके स्वभाव ने भी मुझे बहुत प्रेरित किया.

Read Also- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में लीप के बाद आएंगे ये 7 बड़े ट्विस्ट, सवी-रजत एक दूसरे के साथ होंगे रोमांटिक


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular