Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स की वजह से पति-पत्नी बनेंगे...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स की वजह से पति-पत्नी बनेंगे सवी-रजत, भगवान से मांगेंगे माफी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए. शो में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री घर में सत्यनारायण की पूजा रखेगी, ताकि भगवान सई की कस्टडी उन्हें दे दे. पूजा में शामिल होने के लिए रजत को भाग्यश्री घर में रहने के लिए कहेगी. रजत फोन पर सैम से बात करता होता है और वो पूजा वाली बात सुन लेता है. भाग्यश्री उसे भी पूजा में इनवाइट कर लेती है, रजत को डर है कि सैम आएगा तो उससे सवी और सई के बारे में पूछेगा.

गुरु पूर्णिमा के दिन सवी से मिलने आएगी सई

गुम है किसी के प्यार में आज राज दिखाया जाएगा कि अमन, रजत को कॉल करेगा और उससे डील के बारे में पूछेगा. रजत उसे बताएगा कि सैम सत्यनारायण पूजा में आ रहा है और उसने अभी तक डील साइन नहीं की है. सवी गुरु पूर्णिमा पर ईशा को साड़ी तोहफे में देती है और साथ ही ईशान की तसवीर के सामने एक पेन रखती है. वो ईशान को याद करती है और कहती है कि वह उसके जीवन में कितना महत्वपूर्ण था. सई, सवी को कॉल करती है और उसे गुरु पूर्णिमा पर तोहफा देने की बात करती है. सवी उसे घर बुलाती है. आशका, सई को सवी के घर भेजने के लिए खुश हो जाती है, ताकि वो अर्श के साथ दिल्ली जा सकें.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही की वजह से एक बार फिर से अरमान-अभीरा हुए आमने-सामने, दादी सा ने चली बड़ी चाल

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के लिए अरमान बना बॉडीगार्ड, विद्या की जान बचाने के लिए इस शख्स ने भुलाई पुरानी दुश्मनी

रजत के घर पहुंचा सैम

रजत और अमन, सैम का स्वागत अपने घर पर करते हैं. दोनों उम्मीद करते हैं कि सैम, सवी और सई के बारे में ना पूछे. भाग्यश्री, सैम के बच्चों को खूब सारा प्यार करती है और सई को याद करती है. तभी सवी, सई को लेकर आती है और सई अपने दादा-दादी को देखकर खुश हो जाती है. वो पूजा में शामिल होने चली जाती है. गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजत और सवी भगवान की पूजा करते हैं और उनसे माफी मांगते हैं. नकली पति-पत्नी बनकर दोनों भगवान की पूजा करते हैं. सवी भगवान से प्रार्थना करती है कि वो हमेशा अपने पिता और परी आंटी के साथ ही रहें.

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular