Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा का शो गुम है किसी के प्यार में हाल ही में करणवीर बोहरा की नयी एंट्री हुई है. करणवीर शो में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रहे हैं, जो सवी से से प्यार करने लगे है. करणवीर के किरदार का नाम भवर पाटिल है और उसकी दीवानगी सवी के लिए बढ़ती जा रही है. वहीं, ट्रैक की बात करें तो ईशान को अहसास हो गया है कि उसे सवी से प्यार है. हालांकि वो उसे अभी तक पता नहीं पाया है. इस बीच करणवीर ने भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा संग काम करने को लेकर बात की.
करणवीर बोहरा ने भाविका शर्मा-शक्ति अरोड़ा संग काम करने को लेकर बात की
गुम है किसी के प्यार में भवर पाटिल यानी करणवीर बोहरा किसी भी कीमत पर सवी को अपनी लाइफ में वापस लाना चाहता है. नेशनल रिपोर्टर से बात करते हुए करणवीर ने कहा, उनके और भाविका के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वे दोनों ही मारवाड़ी हैं. एक्टर ने बताया कि भाविका को मारवाड़ी में बात करना पसंद है और उन्हें भी बहुत अच्छा लगता है जब उन्हें कोई मारवाड़ी मिलता है. साथ ही बताया कि सेट का माहौल काफी पॉजिटिव है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में ईशान को नहीं किया जाएगा रिप्लेस, मेकर्स ने लीप को लेकर तोड़ी चुप्पी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या अभिषेक निगम की शो में होगी एंट्री, सवी साथ वायरल वीडियो पर बोले- ये मेरे हाथ में…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की ‘सई’ आयशा सिंह के चेहरे का हुआ बुरा हाल, तसवीर शेयर कर बोलीं- प्रार्थना करें
करणवीर बोहरा ने बताया अपने किरदार के बारे में
करणवीर बोहरा ने बताया कि, भाविका शर्मा बहुत पॉजिटिव है और शक्ति अरोड़ा भी अच्छा लड़का है, लेकिन उन्हें ईशान पसंद नहीं है. करणवीर ने अपने किरदार भवर पाटिल को लेकर कहा कि मजाक में कहा कि वो ईशान को फेंकना चाहता है ताकि उसे सवी मिल जाए. एक्टर ने आगे कहा, भवर, सवी के लिए पागल है और वो उसके साथ ही रहना चाहता है. वो चाहता है कि रीवा, ईशान को दूर ले जाए. वहीं, गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया कि ईशान अपना बटुआ सवी के घर भूलकर आ जाता है. शुक्ला जी उसे लौटाने भोसले निवासा आते है और दोनों की बातें रीवा सुन लेती है. वो ईशान पर बहुत गुस्सा करती है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या लीप के बाद इस किरदार की होगी शो में एंट्री, रेखा करेगी नये चैप्टर की शुरुआत