Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin के इस एक्टर को मिला ये पॉपुलर...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के इस एक्टर को मिला ये पॉपुलर शो, सामने आया नया लुक

Shiv Shakti-Tap Tyag Tandav: कलर्स चैनल का लोकप्रिय शो शिव शक्ति-तप त्याग तांडव एक पौराणिक शो है. इसमें भगवान शिव की भूमिका में राम यशवर्धन नजर आते हैं, जबकि देवी पार्वती के किरदार में सुभा राजपूत दिखती है. शो ने 300 एपिसोड पूरे कर लिए है. हाल ही में मेकर्स ने इसमें भगवान गणेश का ट्रैक लाया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच गुम है किसी के प्यार में फेम एक्टर अक्षय दांडेकर की एंट्री हो गई है.

शो शिव शक्ति-तप त्याग तांडव में गुम है किसी के प्यार में फेम किस एक्टर की हुई एंट्री

शो शिव शक्ति-तप त्याग तांडव में अक्षय दांडेकर ने एंट्री ले ली है और वो कुबेर देवता का रोल प्ले कर रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो देखकर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.

अक्षय दांडेकर ने किन-किन शोज में काम किया है

अक्षय दांडेकर ने गुम है किसी के प्यार में के अलावा डैमेज्ड 3, वैदेही, साइलेंस 2 जैसे शोज में काम किया है.

गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया जा रहा

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि अपार्टमेंट का चौकीदार बताता है ईशा को पानी की टंकी साफ हो रही है. सवी जब ठक्कर के घर आती है तो उसे रजत की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वो बाथरूम से पानी मांगता है. सवी उसकी आवाज सुनकर दौड़ती जाती है और उसे ईशा के घर से पानी लाकर देती है. रजत को लगता है कि पानी लकी लेकर आया है. इस बीच दोनों के बीच प्यार भरी नोंकझोंक होती है. रजत, सई से उसकी पैरेंट-टीचर मीटिंग के बारे में पूछता है. सई अपने पिता से कहती है इस मीटिंग में उन दोनों को आना है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अर्श ने खेला बड़ा दांव, सई को लेकर रजत के मन में डाला शक, क्या करेगी सवी

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ऑफ-एयर नहीं होगा सवी-रजत का शो, ये एक्टर्स नहीं करेंगे रिप्लेस, जानें लेटेस्ट अपडेट



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular