Ghee: घी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. सदियों से लोग घी का उपयोग भोजन में करते हुए आ रहे हैं. लेकिन क्या आ जानते हैं कि अगर आप घी से शरीर की मालिश करते हैं तो इसका अच्छा प्रभाव आपके सेहत पर देखने को मिल सकता है. आयुर्वेद में घी का इस्तेमाल औषधीय के रूप में किया जाता है. हम इस लेख के जरिए जानेंगे घी से शरीर की मालिश करने के फायदे…
मांसपेशियों के दर्द में राहत
घी से शरीर की मालिश करने से मांसपेशियों के दर्द से राहत मिल सकता है. क्योंकि इससे मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और सूजन कम होती है. घी से मालिश करने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और दर्द से छुटकारा भी मिलता है.
ब्लड सर्कुलेशन रहे बेहतर
अगर आप घी से शरीर की मालिश करते हैं तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है. घी से मालिश करने से शरीर में रक्त के माध्यम से सभी अंगों तक पोषक तत्व का सर्कुलेशन बेहतर होता है. इसलिए सभी को अपने शरीर की मालिश घी से जरूर करना चाहिए.
Also Read: क्या भीगे हुए अंजीर खाने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है?
हड्डियां रहे मजबूत
अगर आप की हड्डियां कमजोर हो गई हैं तो घी से मालिश करें. क्योंकि घी से मालिश करने से हड्डियों और जोड़ों की दर्द से आराम मिलता है. इसके साथ ही हड्डियां मजबूत होती हैं.
त्वचा के लिए
त्वचा और चेहरे पर अगर आप घी से मसाज करते हैं तो आपको डेड स्किन से निजात मिलेगा. घी से मालिश करन से त्वचा नैचुरली मॉइस्चराइज होती है और दाग-धब्बे से निजात मिलता है.
बालों के लिए
घी को अगर आप सिर में लगाते हैं तो आपको कई सारे लाभ मिलेंगे. घी से सिर पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बाल भी मजबूत होता है घी लगाने से डैंड्रफ, ड्राई हेयर, दो मुहे बाल और कमजोर बालों से भी निजात मिलता है.
Also Read: महिलाओं के लिए जायफल खाने के 5 सबसे बड़े फायदे