Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentGhajini: आमिर नहीं बल्कि सलमान खान बनते 'गजनी'

Ghajini: आमिर नहीं बल्कि सलमान खान बनते ‘गजनी’

Ghajini: एआर मुरुगादॉस की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ ने रिलीज के बाद जबरदस्त सफलता हासिल की थी. फिल्म में आमिर खान और असिन ने मुख्य भूमिका निभाई थी और यह निर्देशक की इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक थी, लेकिन, क्या आप जानते हैं कि मुरुगादॉस शुरू में हिट फिल्म में सलमान खान को कास्ट करना चाहते थे? हां! आपने सही पढ़ा, फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रदीप रावत ने सालों बाद इसका खुलासा किया है.

गजनी के लिए सलमान खान थे पहली पसंद
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, प्रदीप ने खुलासा किया कि मुरुगादॉस अक्सर हिंदी में फिल्म बनाने की इच्छा व्यक्त करते थे. उन्होंने कहा, “एआर मुरुगादॉस कहते रहते थे, ‘मैं गजनी हिंदी में बनाना चाहता हूं.’ वह सलमान को बहुत पसंद करते थे और उन्हें फिल्म के रीमेक में कास्ट करने के इच्छुक थे. हालांकि, प्रदीप ने खुलासा किया कि ‘उन्हें नहीं लगता कि सलमान सही सही फिट थे. मैंने मन में सोचा ‘सलमान गुस्सैल हैं और उस वक्त उनकी इतनी स्ट्रांग पर्सनालिटी नहीं थी. मुरुगादॉस अंग्रेजी या हिंदी में बात नहीं करते हैं.”

Also Read- सलमान खान ने हीरामंडी की इस एक्ट्रेस को शादी के लिए किया था प्रपोज, एक्टर को होना पड़ा था रिजेक्ट

Also Read- सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार

Also Read- Bigg Boss OTT 3: क्या सलमान खान नहीं करेंगे ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को होस्ट, जानें क्या कहती है लेटेस्ट रिपोर्ट

सलमान खान शांत स्वभाव के हैं व्यक्ति
‘सरफरोश’ जैसी फिल्मों में आमिर के साथ काम करने के बाद प्रदीप को लगा कि शांत स्वभाव वाले आमिर फिल्म के लिए ज्यादा परफेक्ट रहेंगे. उनके शांत स्वभाव और सबके प्रति सम्मानजनक व्यवहार ने भी उन्हें सबका पसंदीदा बना दिया. पिछले 25 सालों में मैंने आमिर को किसी पर चिल्लाते नहीं देखा. उन्होंने कभी किसी का अपमान नहीं किया या अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया. प्रदीप ने सोचा कि सलमान को संभालना मुश्किल हो सकता है और ‘बिना मतलब की जटिलताएं पैदा हो सकती हैं.’

गजनी के बारे में
एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और सह-लिखित एक्शन थ्रिलर गजनी से उन्होंने हिंदी फिल्म की शुरुआत की. इसमें आमिर खान, असिन लीड रोल में दिखाई दिए. फिल्म एक सफल बिजनेसमैन संजय सिंघानिया (आमिर खान) की कहानी बताती है, जिसमें संजय और कल्पना पर हमला किया जाता है, जिसके बाद संजय एंटेरोग्रेड भूलने की बीमारी से पीड़ित हो जाता है.

Also Read- क्या किसी फिल्म में आमिर खान, शाहरुख और सलमान एक साथ आएंगे नजर, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने दिया बड़ा हिंट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular