Saturday, December 21, 2024
HomeWorldGermany Video : जर्मनी में सऊदी के डॉक्टर ने क्रिसमस मार्केट में...

Germany Video : जर्मनी में सऊदी के डॉक्टर ने क्रिसमस मार्केट में घुसा दी कार, 2 की मौत

Germany Video : जर्मनी के मागडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट में एक कार भीड़ में घुस गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो बहुत ही भयावह है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. मामले में पुलिस ने 50 वर्षीय सऊदी अरब के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कार की स्टीयरिंग उन्हीं के हाथ में थी. सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की है.

जर्मनी में हुए इस हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. मागडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट में लोग खरीदारी कर रहे थे. अचानक कार आई और भीड़ को रौंदते हुए आगे निकल गई. देखें वीडियो

क्रिसमस मार्केट का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर क्रिसमस मार्केट के ऊपर से लिया गया वीडियो वायरल है. वीडियो में एक कार भीड़ के बीच से तेजी से गुजरते हुए नजर आ रहा है. लोगों को जमीन पर गिरते और भागते हुए देखा जा सकता है.

Read Also : Germany News: जर्मनी के सोलिंगन में उत्सव मना रहे लोगों पर चाकू से हमला, 3 की मौत

जर्मनी में हुए हादसे के संबंध में अब तक क्या बात आई सामने?

  1. संदिग्ध की पहचान सऊदी अरब के 50 वर्षीय नागरिक के रूप में की गई है.
  2. जर्मनी के इंटरनल मिनिस्टर तमारा जी शैंग के अनुसार, शख्स 2006 में जर्मनी चला गया था. उसके पास परमानेंट रेजिडेंस परमिट था.
  3. मैगडेबर्ग से लगभग 40 किलोमीटर (25 मील) दक्षिण में बर्नबर्ग में वह मेडिकल की प्रेक्टिस कर रहा था.
  4. न्युज एजेंसी एपी के अनुसार, सैक्सोनी-एनहाल्ट के गवर्नर, रेनर हसेलॉफ ने मीडिया को जानकारी दी कि जैसा नजर आ रहा है, इस क्राइम को करने में केवल एक ही व्यक्ति का हाथ है.
  5. हमले क्यों किया गया? इस बारे में अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
  6. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular