Wednesday, November 20, 2024
HomeSportsGerald Coetzee: भारत के खिलाफ मैच में अंपायर का किया विरोध, अब...

Gerald Coetzee: भारत के खिलाफ मैच में अंपायर का किया विरोध, अब आईसीसी ने लगाई फटकार

Gerald Coetzee: भारत और द. अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में कोएट्जी को अपने व्यवहार के कारण आईसीसी ने फटकार लगाई है. कोएट्जी ने अपनी एक गेंद को अंपायर द्वारा ‘वाइड’ करार दिए जाने के बाद अनुचित टिप्पणी की. इस मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शानदार नाबाद शतक लगाए. भारत ने 1 विकेट खोकर 20 ओवर में 283 रन बनाए थे. अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आईसीसी ने कोएट्जी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा.  

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान गेराल्ड कोएट्जी को प्लेयर्स और प्लेयर्स के सपोर्ट स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने से जुड़ा है. लेवल एक उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार जबकि अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है. जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या उससे अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंच जाता है तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 अंतराष्ट्रीय से प्रतिबंध के बराबर होते हैं जो भी खिलाड़ी के लिए पहले हो.

कोएट्जी ने स्वीकार की सजा

आईसीसी के एलीट पैनल (रेफरी) के एंडी पाइक्रॉफ्ट ने जो डिमेरिट अंक की सजा दी, कोएट्जी ने उसे बिना किसी औपचारिक सुनवाई के स्वीकार कर लिया. गेराल्ड कोएट्जी के खिलाफ मैदानी अंपायरों अल्लाहुद्दीन पालेकर और स्टीफन हैरिस, तीसरे अंपायर लुबाबालो गकुमा और चौथे अंपायर अर्नो जैकब्स ने गेंदबाज के खिलाफ आरोप लगाए थे. कोएट्जी के अलावा स्कॉट एडवार्ड्स और सुफियान महमूद को भी नियमों का उल्लंघन पर आईसीसी ने कार्रवाई की है.  


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular