Wednesday, November 13, 2024
HomeBusinessGDP आंकड़े अब शाम 5:30 बजे नहीं, 4 बजे होंगे जारी ,जानें...

GDP आंकड़े अब शाम 5:30 बजे नहीं, 4 बजे होंगे जारी ,जानें क्यों हुआ बदलाव

GDP: सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने जीडीपी अनुमान जारी करने के समय में बदलाव का निर्णय लिया है. जिसके अनुसार अब ये आंकड़े शाम साढ़े पांच बजे के बजाय चार बजे उपलब्ध होंगे. यह कदम वित्तीय बाजारों के बंद होने के समय के अनुरूप है, जिससे जीडीपी आंकड़ों का प्रकाशन चल रहे बाजार कारोबार में किसी प्रकार का अवरोध न डाले.

मंत्रालय का कहना है कि इस परिवर्तन से अधिक पारदर्शिता और सुगमता आएगी,जिससे जनता, मीडिया और अन्य उपयोगकर्ताओं को पर्याप्त समय मिल सकेगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के जीडीपी अनुमान 29 नवंबर 2024 को शाम चार बजे प्रेस सूचना ब्यूरो और मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

Also Read: Success Story: आईटी छोड़ मियां-बीवी ने शुरू किया देसी बिजनेस, सालाना 2 करोड़ की कमाई

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) हर तिमाही और वार्षिक आधार पर जीडीपी अनुमान जारी करता है. इसके अलावा इस महीने के प्रारंभ में मंत्रालय ने औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के जारी होने का समय भी शाम साढ़े पांच बजे से चार बजे कर दिया था ताकि यह डेटा भी कारोबार के बंद होने के बाद ही जारी हो सके

यह संशोधन मंत्रालय के आंकड़े जारी करने की प्रक्रियाओं में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular