Vinod Kambli: 1983 में भारत को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम इंडिया अब बीमार विनोद कांबली की देखभाल करेंगी. महान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसकी पुष्टि की है. कुछ दिनों पहले विश्व विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने भी यही संकेत दिया था. कांबली के स्वास्थ्य को लेकर लोगों की चिंताएं उस समय और बढ़ गईं, जब दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वह अपने बचपन के दोस्त महान सचिन तेंदुलकर से मिले. सचिन से लिपटने का उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में कांबली को तेंदुलकर का हाथ छोड़ने से इनकार करते हुए देखा गया.
Vinod Kambli: 1983 विश्व विजेता टीम करेगी देखभाल
एक अन्य वीडियो में विनोद कांबली एक मशहूर बॉलीवुड गाना गाते हुए नजर आए, लेकिन उनकी जबान लड़खड़ा रही थी. अगस्त में उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह चलने में असमर्थ दिख रहे थे. अब सुनील गावस्कर ने उनको ठीक करने की बीड़ा उठाया है. कांबली जैसे खिलाड़ियों को अपना ‘बेटा’ बताते हुए गावस्कर ने कहा कि 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कांबली की देखभाल के लिए एक साथ मिलेंगे. गावस्कर इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कवर करने वाली ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्य के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में हैं.
VIDEO | Indian cricketing legend Sachin Tendulkar (@sachin_rt) met his childhood friend and former Indian cricketer Vinod Kambli at the unveiling ceremony of memorial for legendary cricket coach Ramakant Achrekar in Mumbai. pic.twitter.com/uTgW0MIfax
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2024
Cricket News: एक साथ दिखे सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली, वीडियो वायरल
कभी करोड़ों में खेलते थे विनोद कांबली, आज कौड़ियों के मोहताज
Vinod Kambli: गावस्कर ने कही यह बात
एडिलेड में मौजूद गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, ‘1983 की टीम युवा खिलाड़ियों को लेकर बहुत सचेत है. मेरे लिए वे पोते जैसे हैं. अगर आप उनकी उम्र देखें तो उनमें से कुछ बेटे जैसे हैं. हम सभी बहुत चिंतित रहते हैं, खासकर तब जब किस्मत उनका साथ छोड़ देती है. मुझे मदद शब्द पसंद नहीं है. 83 की टीम जो करना चाहती है, वह उनका ख्याल रखना है. हम विनोद कांबली का ख्याल रखना चाहते हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करना चाहते हैं. हम यह कैसे करेंगे, यह हम भविष्य में देखेंगे. हम उन क्रिकेटरों का ख्याल रखना चाहते हैं, जो किस्मत के साथ संघर्ष कर रहे हैं.’
Vinod Kambli: कपिल देव रिहैब का पूरा खर्च उठाने को तैयार
गावस्कर की यह टिप्पणी पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह द्वारा यह खुलासा किए जाने के कुछ दिन बाद आई है कि कपिल देव ने कांबली के स्वास्थ्य के संबंध में उनसे संपर्क किया था और मदद का वादा किया था. कपिल ने कहा था कि कांबली के रिहैब में जितना खर्च आएगा, वह उसका वहन करेंगे, चाहे रिहैब कितना भी लंबा चले. कांबली ने इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरे शतकों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की. हालांकि, उनका करियर सिर्फ 17 टेस्ट तक ही सीमित रहा. उन्होंने 1998 के बाद कभी टेस्ट नहीं खेला. इस प्रारूप में उनका औसत 54 था.