Pakistan Cricket: पाकिस्तान टीम के कोच गैरी कर्स्टन के इस्तीफे की खबर है. पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि गैरी ने अपना इस्तीफा पीसीबी को भेज दिया है. उनकी नियुक्ति इसी साल अप्रैल के महीने में ही हुई थी. क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार कर्स्टन पीसीबी से मतभेद होने के कारण अपनी नियुक्ति के छह महीने के अंदर ही पद छोड़ने वाले थे. अब जबकि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, तब इस बात को बल मिलता है.
गैरी कर्स्टन 2011 में विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे. 56 वर्षीय गैरी का मुख्य मतभेद पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और पीसीबी के साथ माना जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम चयन से जुड़े उनके सारे अधिकार ले लिए थे. अब टीम चयन का अधिकार विशेष रूप से चयन समिति का अधिकार क्षेत्र होगा. पाकिस्तान को अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. और ऐसी हालत में वे टीम को छोड़कर जाएंगे, तो पाकिस्तानी टीम को झटका लग सकता है. हाल ही में पाकिस्तान ने अपने घर में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया है.
पाकिस्तान क्रिकेट ने इस्तीफे की पुष्टि की
गैरी कर्स्टन पाकिस्तानी टीम से जुड़ने से पहले आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़े हुए थे. वे फ्रेंचाइजी के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे. गैरी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उनके लिए उनकी गरिमा सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने इस्तीफे का फैसला बहुत सोच समझकर ही लिया होगा. गैरी ने गुजरात टाइटंस को भी आईपीएल का खिताब जिताने में पसीना बहाया था. पीसीबी ने भी गैरी के इस्तीफे की खबर को पुष्ट करते हुए उनके इस्तीफे को स्वीकर कर लिया है. अब कर्स्टन की अनुपस्थिति में जेसन गिलेस्पी ही पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच रहेंगे.
इस इस्तीफे के बाद लोगों के कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं
पूर्व अंपायर रिचर्ड केटलबरो के नाम से चलने वाले एकाउंट ने भारत और पाकिस्तान का अंतर दिखाते हुए, फोटोज पोस्ट की हैं.
कई पाकिस्तानी इस बात पर पाकिस्तान क्रिकेट को कोसते हुए नजर आए
कई लोग मजे भी लेने लगे
एक ने तो मो. रिजवान के ऊपर ही तोहमत मढ़ दी
गैरी के इस्तीफा देने के बाद सीमित ओवर में भी कोचिंग के लिए जैसन गिलेस्पी की नियुक्ति करना पाकिस्तान की मजबूरी भी है. अगले साल चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन भी पाकिस्तान में होना है और पाकिस्तान को जल्द से जल्द नियमित कोच की जरूरत होगी. संभव है कि वे जैसन को ही अपना नियमित कोच बना लें, क्योंकि समय कम है.