देवघर: कल यानी 14 मई को गंगा सप्तमी का त्योहार मनाया जाएगा. गंगा सप्तमी के दिन स्नान-दान का बड़ा महत्व है. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और दान देने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. सभी प्रकार के कष्ट एवं दोष समाप्त हो जाते हैं. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि इस बार गंगा सप्तमी का बड़ा खास है. इस दिन वृषभ संक्रांति भी है, यानी सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही, कई संयोग भी बन रहे हैं.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि गंगा सप्तमी के दिन गंगा स्नान का महत्व है, क्योंकि गंगा स्नान की तिथियों में पितृ धरती पर आते हैं. यदि जातक गंगा स्नान कर गंगा में पितरों का तर्पण करते हैं तो पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. पितृ विष्णु धाम में वास करते हैं. साथ ही इस दिन दान का खास महत्व है. इस दिन दान करने से कभी भी नहीं समाप्त होने वाले पुण्य की प्राप्ति होती है. इस साल गंगा सप्तमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग के साथ पुष्य नक्षत्र भी पड़ने जा रहा है. ऐसा संयोग कभी-कभार ही देखने को मिलता है. यह संयोग अति शुभ माना जा रहा है.
अपनी राशि के अनुसार करें दान
मेष: इस राशि वालों को लाल रंग के वस्त्र या लाल रंग की वस्तु का दान करना चाहिए.
वृषभ: इस राशि वालों को सफेद रंग का वस्त्र या चावल, खीर, दूध, दही आदि का दान करना चाहिए.
मिथुन: इस राशि वालों को गंगा सप्तमी के दिन गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए. साथ ही गाय को चारा खिलाएं.
कर्क: इस राशि वालों को गंगा सप्तमी के दिन दूध से बने भोग का दान करना चाहिए.
सिंह: इस राशि वालों को गंगा सप्तमी के दिन गेहूं का दान करना चाहिए.
कन्या: इस राशि वालों को हरे रंग की चूड़ियां दान करनी चाहिए.
तुला: इस राशि वालों को गंगा सप्तमी के दिन दूध और दही का दान करना चाहिए.
वृश्चिक: इस राशि वालों को सप्तमी के दिन गेहूं, गुड़, उड़द की दाल का दान करना चाहिए.
धनु: इस राशि वालों को पीले वस्त्र या पीले फल का दान अवश्य करना चाहिए.
मकर: इस राशि वालों को काला तिल का दान करना चाहिए एवं काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.
कुंभ: इस राशि वालों को गंगा सप्तमी के दिन काला छाता, अन्न और घड़ा दान करना चाहिए.
मीन: इस राशि वालों को गंगा सप्तमी के दिन चने की दाल, गुड़ और केला दान करना चाहिए.
Tags: Astrology, Deoghar news, Ganga Snan, Local18
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 12:09 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.