गंगा सप्तमी 14 मई को मनाई जा रही है. इस दिन मां गंगा की पूजा के साथ-साथ गंगा स्नान का भी विधान है.
Ganga Saptami 2024 Don’ts: गंगा सप्तमी के दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. कहते हैं इस खास दिन, जो व्यक्ति मां गंगा की श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा करता है, उसे मां गंगा का आर्शीवाद मिलता है. इस दिन मां गंगा की पूजा के साथ-साथ गंगा स्नान का भी विधान है. इस दिन गंगा नदी में स्नान के दौरान मां गंगा को कई प्रकार की चीजें अर्पित की जाती हैं. लेकिन कुछ चीजें चढ़ानी वर्जित होती हैं. अगर मां गंगा में ऐसी चीजें डाल दी जाएं, जो वर्जित हैं तो इससे व्यक्ति के भाग्य को नुकसान पहुंचता है. ऐसी कौन-सी वस्तुएं हैं, जो आपको मां गंगा को अर्पित नहीं करनी चाहिए? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
1. गंगा सप्तमी के दिन गंगा में अस्थियां नहीं डालनी चाहिए
गंगा सप्तमी का दिन पूजा-पाठ, स्नान आदि का दिन होता है. ऐसे में अगर आप ऐसी वस्तुएं इस दिन गंगा नदी में डालते हैं तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होता. आपको हमेशा तिथि देखकर ही अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जित करना चाहिए. लेकिन गंगा सप्तमी के दिन ये काम न करें.
यह भी पढ़ें – आप भी हैं 3 बीएचके मकान के मालिक, भूलकर भी सभी कमरों को न बनाएं बेडरूम, किचन का रखें खास ख्याल
2. भूलकर भी न डालें अशुद्ध वस्तुएं
अक्सर लोग पवित्र नदी गंगा में स्नान करने जाते हैं लेकिन नदी में कभी पुराने कपड़े, शैम्पू की बोतल, साबुन, पॉलिथीन, प्लास्टिक बॉटल छोड़ देते हैं. कई लोग ये बात नहीं जानते हैं कि जो वस्तुएं स्नान के दौरान हमारे हाथ से गंगा नदी में जाती हैं, उसे भी अर्पण के रूप में माना गया है. ऐसे में अगर आप ये अशुद्ध वस्तुएं गंगा नदी में डालते हैं तो इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है और घर में अशांति बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें – विवाह में हो रही है देरी? घर के मुख्य द्वार पर इस चीज से बनाएं स्वस्तिक, ग्रह दोष से भी मिलेगा छुटकारा
3. पूजा सामग्री न करें प्रवाहित
गंगा सप्तमी के दिन किसी भी प्रकार की पूजा सामग्री गंगा नदी में न डालें. ये सही नहीं होता है. ऐसा करने पर व्यक्ति को ग्रह दोष का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए गलती से भी मां गंगा में पूजा की पुरानी सामग्री अर्पित न करें.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Ganga, Religion
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 11:08 IST