Saturday, October 19, 2024
HomeReligionगंगा दशहरा के दिन कर लें ये छोटा सा उपाय, बदल जाएगी...

गंगा दशहरा के दिन कर लें ये छोटा सा उपाय, बदल जाएगी जिंदगी, मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद!

हाइलाइट्स

गंगा दशहरा के दिन गंगा जी में स्नान करना बहुत फलदाई होता है.गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की पूजा और आरती भी की जाती है.

Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस बार यह तिथि 16 जून, रविवार को पड़ रही है, ऐसे में इस दिन गंगा दशहरा मनाया जाएगा. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गंगा जी में डुबकी लगाने का बहुत अधिक महत्व है. इसके अलावा इस दिन मां गंगा की पूजा और आरती भी की जाती है. ऐसा करने से व्यक्ति को समस्त पापों से छुटकारा मिल जाता है और उसके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है. गंगा दशहरा का महत्व धार्मिक दृषअटिकोण से देखा जाए तो इस दिन मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं, इसलिए इसे मनाया जाता है, ज्योतिष के अनुसार इस दिन गंगाजल से जुड़े कुछ उपाय किए जाएं तो उन्हें मां गंगा की कृपा तो प्राप्त होगी ही, साथ ही अन्य लाभ भी मिलेंगे. तो आइए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से क्या करें इस दिन उपाय?

गंगाजल के उपाय
1. गंगा दशहरा के दिन अपने इष्टदेव की पूजा करने के बाद, अपने घर के मंदिर में एक तांबे के बर्तन में गंगाजल भरकर जरूर रखें. ऐसा करने से घर में मौजूद जितनी नकारात्मकता है, सब खत्म होगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

यह भी पढ़ें – पूर्व, पश्चिम, उत्तर या दक्षिण किस दिशा में लगाएं दीवार घड़ी? यहां भूलकर भी ना लगाएं, वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबतें!

2. अपने घर के पूर्व दिशा में तांबे के बर्तन में गंगाजल और तुलसी की कुछ पत्तियां डालकर रख दें क्योंकि पूर्व दिशा सूर्य देव को समर्पित होती है. गंगा दशहरा के दिन ये उपाय करने से आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और भाग्य बढ़ता है.

यह भी पढ़ें – एक ही राशि के पति-पत्नी की कैसी होती है ट्यूनिंग? इन जातकों की आपस में कभी नहीं बनती, ये लोग रखते हैं एक-दूसरे का ख्याल!

3. गंगा दशहरा के दिन गंगा जी में स्नान करना बहुत फलदाई होता है. लेकिन अगर आप गंगा स्नान करने में सक्षम नहीं हैं और वहां नहीं जा पा रहे हैं तो ऐसे में आप घर पर ही पानी की बाल्टि में गंगाजल डालकर उससे स्नान कर सकते हैं. इससे आपको शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से शांति मिलेगी.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular