Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionGanesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर जानें मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर जानें मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2024:  हर साल गणेश चतुर्थी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये पर्व आज यानी 7 सितंबर को मनाया जा रहा है. हर तरफ गणपति बप्पा मोरया सुनने को मिल रहा है. मान्यता जाता है कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. आपको बता दें गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. यहां जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरे से इस साल गणेश जी की मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है.

Ganesh Chaturthi 2024: इस बार  गणेश चतुर्थी  पर बन रहा है 100 सालों बाद अद्भुत संयोग 

गणेश चतुर्थी 2024 पर मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है ?

अभिजित मुहूर्त का समय सुबह 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर दोपहर में 12 बजकर 44 मिनट तक है

सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर में 12 बजकर 34 मिनट तक है

शुभ चौघड़िया का समय सुबह 8 बजे से 9 बजकर 33 मिनट तक

चल चौघड़िया का समय दोपहर में 12 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 2 बजकर 11

गणेशजी की मूर्ति की स्थापना के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त ये सारे माने गए हैं. गणेश चतुर्थी के दिन आप इनमें से किसी भी मुहूर्त में गणेशजी को विराजमान कर सकते हैं.मिनट तक रहने वाला है.

उदया तिथि के अनुसार कब है गणेश चतुर्थी ?

इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 6 सितंबर की दोपहर को 3 बजकर 1 मिनट पर हो चुका है और इस तिथि का समापन अगले दिन 7 सितंबर की शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होने जा रहा है. इसलिए उदया तिथि के अनुसार, इस वर्ष गणेश चतुर्थी का शुभारंभ 7 सितंबर, दिन शनिवार से है.

गणेश चतुर्थी की पूजन सामग्री कौन कौन सी हैं ?

गंगाजल, धूप, दीप, कपूर, मूर्ति स्थापित करने के लिए चौकी, लाल रंग का कपड़ा, दूर्वा, जनेऊ, रोली, कलश, मोदक, फल, सुपारी, लड्डू, मौली, पंचामृत, लाल चंदन, पंचमेवा इत्यादि.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular