गणेश चतुर्थी को गणेश जयंती के नाम से भी जानते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को बुधवार के दिन गणेश जी का जन्म हुआ था. इस वजह से हर साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी या गणेश जयंती मनाते हैं. महाराष्ट्र समेत पूरे भारत में गणेश चतुर्थी से 10 दिनों का गणेश उत्सव प्रारंभ होता है, इसका समापन अनंत चतुर्दशी यानी भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि को होता है. गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों पर गणपति स्थापना करके पूजन करते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि इस साल गणेश चतुर्थी 6 सितंबर को है या 7 सितंबर को? जानें गणेश चतुर्थी पूजा और मूर्ति स्थापना का मुहूर्त क्या है?
कब है गणेश चतुर्थी 2024?
पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी की सही तारीख के लिए भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि सूर्योदय के समय होनी जरूरी है. जिस तारीख में सूर्योदय के समय की चतुर्थी होगी, उस दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. इस आधार पर देखा जाए तो इस साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर में 03:01 बजे से लेकर 7 सितंबर को शाम 05:37 बजे तक रहेगी.
यह भी पढ़ें: सितंबर में 3 बड़े ग्रहों का गोचर, 4 राशिवालों पर होगा शुभ प्रभाव, बढ़ेगी सुख-समृद्धि, नए मकान का योग!
6 सितंबर को चतुर्थी तिथि दोपहर से लग रही है, ऐसे में उस दिन गणेश चतुर्थी नहीं होगी. 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी में सूर्योदय सुबह 06:02 बजे होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी. उस दिन व्रत रखा जाएगा और गणपति की स्थापना की जाएगी. इस साल की गणेश चतुर्थी की सही तारीख 7 सितंबर है.
गणेश चतुर्थी 2024 पूजा का शुभ समय
इस साल गणेश चतुर्थी पर आप भी अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना करना चाहते हैं तो आपको मूर्ति स्थापना और गणेश पूजा के लिए ढाई घंटे से अधिक का समय प्राप्त होगा. 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा का मुहूर्त 11:03 बजे से दोपहर 01:34 बजे तक है.
अभिजीत मुहूर्त में करें गणपति स्थापना
गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना आप अभिजीत मुहूर्त में करें. यह घट और मूर्ति स्थापना के लिए अच्छा समय माना जाता है. उस दिन अभिजीत मुहूर्त 11:54 बजे से दोपहर 12:44 बजे तक है.
यह भी पढ़ें: हरतालिका तीज कब है, 5 या 6 सितंबर? दूर करें व्रत के दिन का कंफ्यूजन, जानें सही तारीख और मुहूर्त
रवि और ब्रह्म योग में होगी गणेश चतुर्थी पूजा
इस साल गणेश चतुर्थी की पूजा रवि और ब्रह्म योग में होगी. चतुर्थी के दिन रवि योग सुबह 06:02 बजे से दोपहर 12:34 बजे तक है, वहीं ब्रह्म योग सुबह से लेकर रात 11:17 बजे तक है.
गणेश चतुर्थी पर न देखें चंद्रमा
गणेश चतुर्थी के दिन भाद्रपद की विनायक चतुर्थी है. इस दिन आपको चंद्रमा का दर्शन नहीं करना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो आप पर झूठा कलंक लग सकता है. भगवान श्रीकृष्ण पर मणि चोरी करने का झूठा आरोप लगा था. इसकी कथा चतुर्थी से जुड़ी है.
यह भी पढ़ें: 4 सितंबर को सिंह में बुध गोचर, 5 राशिवालों की पलटेगी किस्मत! नई जॉब, बड़ी उपलब्धि, धन लाभ योग!
Tags: Dharma Aastha, Ganesh Chaturthi, Lord ganapati, Religion
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 12:43 IST