Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentGadar 3: अनिल शर्मा ने गदर 3 को लेकर खोले राज, बताया...

Gadar 3: अनिल शर्मा ने गदर 3 को लेकर खोले राज, बताया इन 2 शख्स के बिना अधूरी है फिल्म

Gadar 3: अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ने भारत में 526 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि दुनियाभर में मूवी ने में 690.54 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. गदर 2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा गदर 3 लेकर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर उन्होंने लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.

गदर 3 के स्टारकास्ट का हुआ खुलासा

अनिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वनवास को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में अनिल ने एनडीटीवी डॉट कॉम से बातचीत में गदर 3 को लेकर बताया कि गदर 3 पर जल्द ही काम शुरू होगा. उन्होंने स्टारकास्ट को लेकर खुलासा किया कि सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के बिना गदर 3 अधूरी है. गदर और गदर 2 में सनी, तारा सिंह के किरदार में दिखे थे, जबकि उत्कर्ष ने चरणजीत का रोल निभाया था. फिल्म में चरणजीत, तारा सिंह और सकीना यानी अमीषा पटेल का बेटा था.

फिल्म वनवास में नजर आएंगे उत्कर्ष शर्मा

अनिल शर्मा की फिल्म वनवास में उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर है. उत्कर्ष के अपोजिट गदर 2 फेम एक्ट्रेस सिमरत कौर है. फिल्म का टीजर 29 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. यह फिल्म एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित एक भावनात्मक उतार-चढ़ाव भरी यात्रा होगी. मूवी 2 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है. 12 नवंबर को फिल्म का पहला गाना ‘यादों के झरोखों से’ रिलीज किया गया था. इसे श्रेया घोषाल और सोनू निगम ने गाया है और ये बेहद प्यारा सॉन्ग है. उत्कर्ष और अनिल शर्मा फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं.

Also Read- Vanvaas: गदर के ‘जीते’ अब नजर आएंगे फिल्म वनवास में, तारा सिंह नहीं ये शख्स बनेगा सपोर्ट सिस्टम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular