Gadar 2: निर्देशक अनिल शर्मा की ‘गदर 2’ ने अपनी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. मूवी को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों का खूब प्यार मिला. ये साल 2023 में एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई, जिसने 525.7 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन करके दर्शकों का दिल जीत लिया. सनी देओल और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना की भूमिका दोहराई. हाल ही में मूवी ने अपनी सालगिरह मनाई. इस दौरान अनिल शर्मा ने खुलासा किया था कि उन्होंने सनी देओल को कहा था कि इस फिल्म की सक्सेस उन्हें स्टारडम दिलाएगी.
सनी देओल क्यों डिजर्व करते हैं 50 करोड़ फीस
अनिल शर्मा ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में कहा था, “जब मैंने पहली बार सनी सर के साथ ‘गदर 2’ पर चर्चा की, तो मैंने उनसे कहा कि आपको यह फिल्म करने की जरुरत है. आप प्रति प्रोजेक्ट 50 करोड़ रुपये चार्ज करने के हकदार हैं और यह फिल्म आपको इसे हासिल करने में मदद करेगी. यही हुआ मुझे याद है कि उस वक्त गदर 2 का ऐसा क्रेज था कि हमें 3 बजे सुबह के शोज रखने पड़े थे.”
अनिल शर्मा गदर 2 की सफलता देख क्यों हुए थे इमोशनल
उन्होंने गदर 2 की सफलता को याद करते हुए कहा, ”मैं सुबह 7:30 बजे उठा तो मेरी पत्नी ने थियेटर्स के बाहर का नजारा दिखाया. उसकी आंख में पूरी तरह आंसु थे, ये हमारे लिए काफी इमोशनल पल था. सनी सर वास्तव में इसके हकदार थे क्योंकि वह हमेशा सुपरस्टार रहे हैं. हालांकि, स्टारडम को अक्सर बॉक्स ऑफिस नंबरों से आंका जाता है और मैं इसके लिए लोगों को दोष नहीं देता. यहां तक कि इंडस्ट्री में भी मेरे अलावा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि ‘गदर 2’ इतनी बड़ी हिट होगी.”
सनी देओल अब कौन सी फिल्म में आएंगे नजर
सनी देओल फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है. इसमें शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा और शबाना आजमी भी हैं. यह प्रोजेक्ट आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी की ओर से समर्थित है. कुछ महीने पहले, प्रीति जिंटा ने लाहौर 1947 की शूट का एक वीडियो शेयर किया था.
Also Read-Gadar 2 Turns 1: अनिल कपूर ने फिल्म की सुपर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर 2 एक मूवी नहीं बल्कि…
Also Read- Gadar 3: अनिल शर्मा ने गदर 3 की कहानी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- सनी देओल तारा सिंह के…