Monday, November 18, 2024
HomeWorldG7 summit : मैक्रों और ऋषि सुनक से पीएम मोदी ने की...

G7 summit : मैक्रों और ऋषि सुनक से पीएम मोदी ने की मुलाकात

G7 summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली गए हुए हैं. यहां उन्होंने आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. इस द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के नेताओं ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की और दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करने पर भी विचार किया. दोनों नेताओं की मुलाकात इटली के दक्षिणी शहर बारी में हुई. मोदी और मैक्रों की मुलाकात जनवरी में हुई थी, उस वक्त फ्रांस के राष्ट्रपति भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे. पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मुलाकात की. इस द्विपक्षीय वार्ता में भी दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मिलेंगे.

यूक्रेन के भारत से अच्छे रिश्ते का इच्छुक

अपने इटली दौरे के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात की. वार्त के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन यह चाहता है कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करें. यूक्रेन की उत्सुकता वार्ता के दौरान दिखी. जी-7 की बैठक से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वे विश्व के इन नेताओं से चर्चा से पहले उत्सुक हैं साथ ही उनमें सकारात्मक का भाव है, जिसकी वजह से हम साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं. ज्ञात हो कि जी7 सम्मेलन को पोप फ्रांसिस संबोधित करेंगे और ऐसा करने वाले वे पहले ईसाई धर्मगुरु होंगे.

Also Read : जदयू से निकाले गए प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव, लोकसभा चुनाव में भितरघात करने वालों पर शुरू हुआ एक्शन

वीरेंद्र सहवाग कौन?’, शाकिब अल हसन ने किया पलटवार, देखें वीडियो

जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, उद्योग जगत से मांगीं राय

जॉर्जिया मेलोनी के साथ वेलकम फोटोशूट

इन द्विपक्षीय वार्ता के बाद शाम 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी G7 समिट का हिस्सा बनेंगे. इससे पहले उनका इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ वेलकम फोटोशूट होगा. रात में पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ मीटिंग करेंगे. उसके बाद इटली के पीएम के साथ उनकी मीटिंग होगी. जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ भी पीएम मोदी वार्ता करेंगे. मेजबान इटली की पीएम द्वारा दिए गए रात्रिभोज में भी पीएम मोदी शामिल होंगे.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular