Sunday, October 20, 2024
HomeEntertainmentFriday Release: शुक्रवार को लगेगा मनोरंजन का मेला, एक या दो नहीं,...

Friday Release: शुक्रवार को लगेगा मनोरंजन का मेला, एक या दो नहीं, एक साथ रिलीज होंगी 9 फिल्में

Friday Release: इस शुक्रवार मनोरंजन का मेला लगने वाला है क्योंकि इस दिन एक नहीं, दो नहीं, तीन तीन बल्कि पूरी 9 फिल्में थिएटर्स में रिलीज होंगी. इस लिस्ट में आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ से लेकर राजकुमार राव की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ शामिल है. इसके अलावा कई साउथ की फिल्में भी दस्तक देंगी. ऐसे में आइए बताते हैं इनके नाम.

जिगरा

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की मच अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म जिगरा का निर्देशन वसन बाला ने किया है. वहीं, फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म शुक्रवार 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी आलिया भट्ट के किरदार सत्या पर आधारित है, जो अपने भाई को बेगुनाह साबित करने और जेल से निकलवाने में जमीन आसमान एक कर देगी. फिल्म में भाई का किरदार वेदंग रैना ने निभाया है.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. फिल्म की कहानी एक नए जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपने सुहागरात के स्पेशल मोमेंट्स को एक सीडी में कैद कर लेते हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब यह सीडी खो जाती है. मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है. ऐसे में आप इसे शुक्रवार को अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

Also Read: Ajay Devgn Upcoming Movies: सिंघम अगेन से सन ऑफ सरदार 2 तक, चलता रहेगा अजय देवगन की फिल्मों का सिलसिला

Also Read: 70th National Film Awards: मिथुन दा को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से ऋषभ शेट्टी तक जानिये किसको मिला कौन सा अवार्ड

बैडएस रवि कुमार

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ ऐलान के बाद से ही लाइमलाइट में बनी हुई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद यह फिल्म आखरिकार 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सिंगर का धांसू एक्शन लुक नजर आएगा.

ब्लैक

ब्लैक एक थ्रिलर फिल्म है, जिसके निर्देश बालासुब्रमणि के.जी. हैं. फिल्म के लीड रोल में प्रिया भवानी शंकर, स्वयम सिद्धा और जीवा हैं. फिल्म की कहानी एक नव विवाहित जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी शांति और प्राइवेसी के लिए एक नए घर के शिफ्ट होते हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उस घर में अजीब घटनाएं घटने लगती हैं.

मित्रा दा चलेया ट्रक नी

राकेश धवन की कॉमेडी फिल्म ‘मित्रा दा चलेया ट्रक नी’ में लीड रोल अमरिंदर गिल, सुनंदा शर्मा और सयानी गुप्ता निभा रहे हैं.

फूलवंती

स्नेहल तरदे की निर्देशित फूलवंती एक कॉमेडी फिल्म है. यह फिल्म शुक्रवार 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

विश्वम

साउथ एक्टर गोपीचंद की ‘विश्वम’ एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसका निर्देशन श्रीनु वैतला ने किया है. यह फिल्म भी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

मां नन्ना सुपरहीरो

अभिलाष रेड्डी कंकरा की निर्देशित इमोशनल-ड्रामा फिल्म ‘मां नन्ना सुपरहीरो’ में सुधीर बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर केंद्रित है, जिसके दो दो पिता है. फिल्म में आपको ड्रामा के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी.

मार्टिन

ध्रुव सरजा स्टारर ‘मार्टिन’ का इंतजार दर्शक काफी बेसब्री से कर रहे हैं. एपी अर्जुन की निर्देशित यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी. फिल्म में ध्रुव सरजा के अलावा अन्वेषी जैन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular