Monday, November 18, 2024
HomeReligionForehead Lines: सर पर है शुक्र कि रेखा तो बनता है ये...

Forehead Lines: सर पर है शुक्र कि रेखा तो बनता है ये प्रभाव

Forehead Lines: शास्त्र के अनुसार आपके ललाट पर बना शुक्र रेखा के प्रभाव से व्यक्ति काफी धनी होता है यह रेखा आपके ललाट पर बुध रेखा के ठीक निचे होता है.कभी -कभी यह रेखा दोनों भौं के बिच या ऊपर की तरफ होता है यह रेखा ऊपर की और से पांचवी रेखा होती है यह रेखा सबसे छोटा आकर के होते है इस रेखा के प्रभाव से स्वक्षेत्र ,शक्ति , उत्तम स्वास्थ्य आकर्षण एवं समोहन का प्रमुख केंद्र होता है

ललाट पर बने शुक्र ग्रह का प्रभाव

जैसे देवगुरु वृहस्पति को ग्रहों का गुरु मानते है वैसे शुक्र भी दैत्यों का अधिपति माना जाता है.समस्त ग्रहों में शुक्र अपनी तेजस्वी प्रभाव ,सुन्दरता और अद्भुत मणिरन आभा के लिए विख्यात है .शुक्र प्रभाव में भी सर्वाधिक आनंददायक ग्रह माना जाता है.ललाट पर बने शुक्र रेखा की स्थिति व्यक्ति के वैभव और सौभाग्य से परिपूर्ण कर देती है शुक्र ग्रह मानव के क्रिया -कलाप रूचि स्वभाव ,कला ,वैभव, सम्मान और बहुज्ञता को नियंत्रित भी करता है ऐसे सभी ग्रह शुभ स्थिति में हो शुभ प्रभाव देते है लेकिन अशुभ स्थिति में रहने पीड़ादायक हो जाते है.किन्तु शुक्र की शुभ स्थिति व्यक्ति को सर्वाधिक सुख प्रदान करती है .शुक्र को किशोरग्रह माना जाता है शुक्र जीवन की सर्वाधिक कोमल और प्रभाव ग्रह माना जाता है .शुक्र से प्रभावित व्योक्ति के चेहरे पर आजीवन किशोर भाव झलकता है वह अपनी वास्तविक आयु से कही कम आयु का दिखाई देता है ऐसे व्यक्ति सुन्दर वस्त्र,आभूषण तथा फूलो का प्रेमी होता है.

Vat Savirti Vrat 2024 Upaay: वट सावित्री व्रत के दिन करें ये उपाय, सुखी वैवाहिक जीवन होगा सुखमय

शुक्र रेखा का फल

शुक्र रेखा आपके ललाट पर यह प्रगट करती है की व्यक्ति घूमने-फिरने के काफी रूचि लेने वाला होता है.साथ ही उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है.यदि आपके ललाट पर बने शुक्र रेखा बड़ी तथा स्पष्ट तथा सरल हो तो यह सूचित करता है व्यक्ति अनुसंधान करने की क्षमता रखते है .ऐसे व्यक्ति साफ -स्वस्छ तथ हलके रंग बहुत पसंद रहता है इनके सुगंधित वस्तुएं बहुत ही प्रिय होती है .इन्हे बागवानी लगाना बहुत ही पसंद रहता है यदि ललाट की रेखा युक्त स्थान तथा रेखा बलिष्ठ, अस्पष्ट ,और पुष्ट हो तो व्यक्ति में स्फूर्ति, आशा, उत्साह ,उच्य जीवनशक्ति, अनुसंधान क्षमता ,विहार प्रिये ,प्रेम, कलापटुता,गंभीरता आदि सभी गुण पाए जाते है .

शुक्र रेखा के पास तील हो जाने उसका प्रभाव

यदि शुक्र रेखा के मध्य भाग में या उपर निचे कही भी तिल हो तो यह व्यक्ति के सुख -सौभाग्य की सुचना देता है शुक्र रेखा की भाग में तिल विराजमान हो व्यक्ति दाम्पत्य जीवन सुखमय बनता है इसके आलावा पति पत्नी के मध्य खूब प्रेम,यौन -तुष्ट और पूर्ण समर्पण सूचक भी होता है.

शुक्र रेखा के पास तील हो उसका अशुभ प्रभाव

शुक्र ग्रह भोग विलास और काम भावना से विशेष सम्बन्ध रखता है अतः यदि इसकी रेखा पर बाई ओर तिल स्थित हो तो यह व्यक्ति को अतिकामी ,विषयलोलुप और परस्त्री उपासक बनाता है.ऐसे व्यक्ति सामाजिक दृष्टी लांछन, बहिष्कार,और निंदा का पात्र होता है.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular