Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessFlipkart Crazy Deals: ग्रॉसरी आइटम पर 30% तक छूट दे रही फ्लिपकार्ट

Flipkart Crazy Deals: ग्रॉसरी आइटम पर 30% तक छूट दे रही फ्लिपकार्ट

Flipkart Crazy Deals: ऑनलाइन ग्रॉसरी आइटम की खरीद करने वालों के लिए सुनहरा मौका है. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ग्राहकों को ग्रॉसरी आइटम की खरीद पर करीब 30% तक छूट दे रही है. इसके अलावा, कंपनी की ओर से प्याज की खरीद पर भी बंपर छूट का ऑफर दिया जा रहा है. अगर कोई व्यक्ति फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन 3 किलो प्याज का ऑर्डर करता है, तो उसे 29% तक छूट मिलेगी. वहीं, 3 किलो प्याज खरीदने पर 35% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, अगर किसी ग्राहक ने 999 रुपये का ग्रॉसरी आइटम खरीदा है, तो सिर्फ 1 रुपये भुगतान करने के बाद 1 किलो चीन या 1 लीटर तेल फ्री में दिया जा रहा है.

किफायती कीमत पर ग्रॉसरी आइटम उपलब्ध

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का दावा है कि उसके द्वारा दी जा रही छूट के बाद ग्राहकों को ग्रॉसरी आइटम की खरीद पर कम से कम 30% तक की बचत होगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कंपनी की ओर से किए गए एक पोस्ट में कंपनी की ओर से बताया गया है कि आप अपने ग्रॉसरी आटम की खरीद के लिए रोजाना क्रेजी डील कर सकते हैं. उसका यह भी दावा है कि फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी के साथ क्रेजी डील करने के बाद किफायती कीमतों पर ऑनटाइम आवश्यक सामानों की डिलीवरी मिलेगी और सामानों को रिटर्न करना भी काफी आसान है.

इसे भी पढ़ें: SIP में 5500 रुपये जमा करने पर मिलेगा 1 करोड़ का महारिटर्न, जानें क्या है फॉर्मूला

3 किलो प्याज पर 35% का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट ने अपने पोस्ट में बताया है कि अगर आप 5 किलो प्याज का ऑर्डर करते हैं, तो आपको 29% तक की छूट मिलेगी. वहीं, 3 किलो प्याज ऑर्डर करने पर 35% तक की छूट दी जा रही है. 1 किलो प्याज खरीदन पर 42% तक छूट का ऑफर दिया जा रहा है. 14 वॉट के एवरीडे का बी22 एलईडी बल्ब की खरीद पर 60% तक की छूट, वीरभद्र नमकीन पर 23% कर छूट, इंजन सरसो तेल पर 8% की छूट और ओनियन सांभर 250 ग्राम पर 46% की छूट दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: ए राजा जी! नई वाली पंच की है जरूरत, दिखने में बहुत है खूबसूरत

डिस्क्लेमर: प्रभात खबर किसी भी ग्राहक को सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर भरोसा नहीं जताता है और न ही ग्राहकों को उसके आधार पर खरीदारी करने की सलाह देता है. यह बाजार जोखिम और धोखाधड़ी के अधीन है. किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी दिए जाने पर ही खरीदारी करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व के फैसले को शेयर बाजार की सलामी, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular