Saturday, November 16, 2024
HomeReligionपैसों की तंगी ने बना दिया है कर्जदार? पाई-पाई के लिए हो...

पैसों की तंगी ने बना दिया है कर्जदार? पाई-पाई के लिए हो रहे मोहताज, नारियल से करें 4 सरल उपाय, हो सकता चमत्कार

Coconut Money Vastu: आमदनी अधिक, खर्चा कम…फिर भी लाइफ में बनी रहती है पैसों की तंगी? ये महज एक सवाल नहीं, बल्कि समस्या है. दरअसल, कई लोग कमाते तो खूब हैं, फिर भी आर्थिक स्थिति कमजोर रहती है. ऐसे लोग परिवार चलाने की चिंता से परेशान हो जाते हैं. यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा तो नारियल के ज्योतिष उपाय करके देखें. माना जाता है कि, नारियल धन की देवी माता लक्ष्मी से जुड़ा है. ऐसे में इसके कुछ खास उपाय करने से तमाम परेशानियां दूर हो सकती हैं. अब सवाल है कि आखिर नारियल के उपाय क्या हैं? नारियल के उपाय करने से कौन से लाभ होते हैं? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

नारियल के 4 चमत्कारी उपाय

मां लक्ष्मी की होगी कृपा: अगर कड़ी मेहनत करने के बाद भी तंगी साथ नहीं छोड़ रही है तो नारियल का उपाय कारगर हो सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले एक जटा वाला नारियल लेना है. इसके साथ ही कमल का फूल, दही, सफेद कपड़ा और सफेद मिठाई लें. इसके बाद नारियल को धन की देवी मां लक्ष्मी को अर्पित करें. बाद में इसे एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर किसी ऐसी जगह रख दें, जहां इसकी किसी पर की नजर नहीं पड़े. इससे धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है.

कर्ज से मिलेगी मुक्ति: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, कई लोग अच्छा कमाने के बाद भी कर्जदार हो जाते हैं. इससे छटकारा पाने के लिए अपने घर में नारियल का पौधा लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ ही घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है.

बुरी नजर से होगा बचाव: यदि आपको ऐसा लग रहा है, कि आपके घर में किसी की बुरी नजर लग गई है. तो इससे बचने के लिए नारियल पर काजल का टीका लगाकर, इसे घर के प्रत्येक कोने में ले जाएं इसके बाद आप इस नारियल को नदी में प्रवाहित कर दें. मान्यता है, कि ऐसा करने से घर में लगी बुरी नजर से छुटकारा प्राप्त हो सकता है.

ग्रह दोष होगा शांत: अगर आपकी कुंडली में राहु-केतु का दोष है, तो इस समस्या को दूर करने में भी नारियल का इस्तेमाल करें. शनिवार के दिन नारियल के दो भाग कर लें और इसमें चीनी भर लें. फिर इसे जमीन में गाड़ दें. मान्यता है कि जैसे-जैसे जमीन में रहने वाले कीड़े इन्हें खाएंगे वैसे-वैसे ग्रह दोष से मुक्ति मिलने लगेगी.

ये भी पढ़ें:  Sharad Purnima: शरद पूर्णिमा की रात भगवान शिव ने क्यों धारण किया गोपी का रूप? धर्म कथा में पढ़ें इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ें:  चांदी का छल्ला क्यों पहनना चाहिए? कौन सी उंगली में करें धारण, किस ग्रह से है संबंध, पंडित जी से जानें लाभ

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Laxmi puja, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular