Figs Benefits: अंजीर भले ही महंगा मिलता है लेकिन यह सेहत के लिए सबसे अधिक लाभकारी होता है. क्योंकि अंजीर में भरपूर मात्रा में फाइबर, जिंक, मैंगनीज, मैग्नीशियम, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हेल्थ को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. चलिए जानते हैं अंजीर खाने के फायदे और अंजीर खाने का सही तरीका…
हार्ट को रखे हेल्दी
अंजीर हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करता है. क्योंकि अंजीर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हार्ट के लिए अच्छा माना जाता है साथ ही यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखने में मदद करते हैं.
ब्लड प्रेशर करें कंट्रोल
अंजीर ब्लड प्रेशर के लिए लाभकारी होता है. क्योंकि अंजीर में पोटैशियम होते हैं जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए सभी लोगों को अंजीर का सेवन जरूर करना चाहिए.
हड्डियों को रखे मजबूत
जिन लोगों को हड्डियों से जुड़ी समस्याएं बनी रहती है उन्हें अंजीर का सेवन करना चाहिए. क्योंकि अंजीर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फॉस्फोरस पाए जाते हैं जो हड्डियों की तंदुरुस्ती के लिए बेहद जरूरी होते हैं.
शुगर के स्तर को करें कम
अंजीर में उच्च मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है जो शुगर के स्तर को कम करने में मदद करते हैं. अगर आपको शुगर है तो अंजीर खाना शुरू कर दें. क्योंकि अंजीर में मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड शुगर लेवल कम करने में मदद कर सकता है.
Also Read: इन लोगों के लिए जहर है चाय, कभी न पिएं
वजन घटाएं
अगर आप वजन घटा रहे हैं तो अंजीर भी खाना शुरू कर दें. क्योंकि अंजीर में कॉपर, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखते हैं और वजन तेजी से कम करता है.
अंजीर खाने का सही तरीका क्या है?
हम आपको बता दें कि अंजीर खाने के लिए सबसे पहले इसे रात में पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उठकर ब्रश करने के बाद खाली पेट खाएं. क्योंकि अंजीर खाली पेट खाने से इसका अच्छा असर सेहत पर पड़ता है. अगर आप इस तरह से महीने भर अजीर का सेवन करते हैं तो आपके शरीर में कई तरह के बदलाव नजर आएँगे.
Also Read: भारत में 10 साल बाद फिर लौट आया पोलियो, इस राज्य में मिला केस