जिस तरह भारत में वास्तु शास्त्र की महत्ता है.उसी तरह चीन में फेंगशुई को महत्व दिया जाता है.
FengShui Turtle at Home: जिस तरह भारत में वास्तु शास्त्र की महत्ता है उसी तरह चीन में फेंगशुई को महत्व दिया जाता है. माना जाता है कि फेंगशुई से संबंधित कुछ उपाय बहुत कारगर होते हैं. ये ना सिर्फ घर में पॉजिटिव वाइब्स लाते हैं बल्कि कई परेशानियों का हल भी इसमें छुपा होता है. बता दें कि फेंगशुई से संबंधित कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें घर में रखने से धन की आवक बढ़ती है और कभी धन की कमी नहीं होती है. लेकिन आपको बता दें कि फेंगशुई से जुड़ी चीजें को रखने का सही तरीका पता होना जरूरी है.
जी हां, फेंगशुई से जुड़ी चीजें घर में रखने की अगर सही दिशा या सही स्थान पता नहीं पड़ता है तो ऐसे में आपको इसके नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं. जैसे आपको बता दें कि घर में कई लोग कछुआ रखते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि घर में कछुए रखने के क्या फायदे होते हैं और किस परेशानी के हल के लिए कौन सा कछुआ रखा जाता चाहिए व इन्हें किस जगह रखना चाहिए. यदि नहीं तो आइए आपको जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
यह भी पढ़ें – शंख बजाने से आती सकारात्मक ऊर्जा, लेकिन सही समय पर बजाना है जरूरी, विवाह में आ रही अड़चन भी होगी दूर!
1. धातु का कछुआ
आपको बता दें कि धातु का कछुआ घर में रखने से आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है और इस रखने से लिए आपको उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए. इस दिशा में रखना कछुआ बच्चों के मन में एकाग्रता भी बढ़ाता है और अगर इसे उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जाए तो यह बौद्धिक क्षमता में भी वृद्धि करता है.
2. लकड़ी का कछुआ
घर में लकड़ी का कछुआ ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आता है. इसके अपने घर की पूर्व या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सुख-समृद्धि लाती है.
3. क्रिस्टल कछुआ
क्रिस्टल कछुआ दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना लाभकारी होता है. दक्षिण पश्चिम दिशा में क्रिस्टल कछुआ रखने से जीवन में धन का आगमन होता है और उत्तर-पश्चिम दिशा में अगर आप कछुआ रखेंगे तो आपको प्रसिद्धि मिलेगी.
घर से फेंगशुई कछुआ रखने के फायदे
1. अगर आप घर में फेंगशुई कछुआ रखते हैं तो इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है.
2. घर या ऑफिस में फेंगशुई कछुआ रखे से पैसों की कभी कमी नहीं होती और आपका किसी प्रकार का कोई काम नहीं रुकता है. इसके साथ ही उसे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है.
3. दांपत्य जीवन में सामंजस्य की कमी हो तो इस स्थिति में घर पर फेंगशुई कछुआ रखना काफी मददगार साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें – क्या पूजा करते समय आपको भी आती है नींद या उबासी? जानें कारण, शास्त्रों में है अलग-अलग मतलब
4. अगर बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है या फिर कड़ी मेहनत के बाद भी अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं तो ऐसे में घर में फेंगशुई कछुआ रखें इससे बच्चे का मन एकाग्र होता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 09:02 IST