Monday, October 21, 2024
HomeSportsFederation Cup 2024: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, 3 साल बाद...

Federation Cup 2024: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, 3 साल बाद भारत की धरती पर किया कारनामा

Federation Cup 2024: ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने भारत की धरती पर तीन साल के बाद कोई पदक जीता है. उन्होंने फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल जीता है. धीमी शुरुआत के बाद उन्होंने शानदार रिकवरी की और पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में डीपी मनु को हाराकर यह खिताब अपने नाम किया. चोपड़ा पिछले दिनों दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे थे. फेडरेशन कप में नीरज तीन राउंड के बाद दूसरे स्थान पर थे. लेकिन चौथे राउंड में 82.27 मीटर के प्रयास के साथ उन्होंने बढ़त बना ली और अंतिम दो थ्रो (पांचवां और छठा) उन्हें नहीं फेंकने पड़े. सिल्वर मेडल जीतने वाले डीपी मनु अपने अंतिम राउंड के थ्रो में नीरज से आगे नहीं निकल पाए और गोल्ड मेडल नीजर के खाते में आ गया.

हरियाण की ओर से खेल रहे नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा इस प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वहीं, कर्नाटक के डीपी मनु 82.06 मीटर के साथ इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे. महाराष्ट्र के उत्तम बालासाहेब पाटिल 78.39 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल दिया गया. एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता किशोर जेना ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 75.49 मीटर भाला फेंका और वह पांचवें स्थान पर रहे. जेना ने पिछले साल चीन के हांगझू में एशियाई खेलों में रजत पदक के लिए 87.54 मीटर थ्रो करके पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.

Golden Boy नीरज चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को दी खास सलाह, ऐसा करने से गेंद की रफ्तार होगी और तेज

एसएस स्नेहा ने महिला 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

बाकी प्रतियोगिताओं की बात करें तो कर्नाटक की एसएस स्नेहा ने 100 मिटर महिला फर्राटा दौड़ में गोल्ड मेडल जीता. स्नेहा ने 11.63 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की. तमिलनाडु की गिरिधरानी रवि (11.67 सेकंड) दूसरे और ओडिशा की सरबानी नंदा (11.76 सेकंड) तीसरे नंबर पर रहे. पुरुषों की स्पर्द्धा में पंजाब के गुरिंदरवीर सिंह ने 100 मीटर की दौड़ 10.35 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल जीता. अनिमेष कुजूर 10.50 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इन्होंने 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता है. पंजाब के एक अन्य एथलीट हरजीत सिंह 10.56 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

तीन साल बाद घरेलू प्रतियोगिता में शामिल हुए नीरज चोपड़ा

पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी शीर्ष एथलीट शामिल हुए. राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तमिलनाडु के प्रवीण चित्रवेल ने 16.79 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन केरल के एल्डोज़ पॉल 16.59 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे. नीरज चोपड़ा ने आखिरी बार मार्च 2021 में इसी इवेंट में घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, तब उन्होंने 87.80 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था. उसके बाद चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक गोल्ड जीता. 2022 में डायमंड लीग चैंपियन बने. 2023 में विश्व चैंपियन बने.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular