Wednesday, November 27, 2024
HomeSportsUrvil Patel: आईपीएल में अनसोल्ड, अब 28 गेंद में 100 मारकर मचाया...

Urvil Patel: आईपीएल में अनसोल्ड, अब 28 गेंद में 100 मारकर मचाया तहलका, तोड़ डाला ऋषभ का रिकॉर्ड

Urvil Patel: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात और त्रिपुरा के बीच टी20 मुकाबले में आज बुधवार को उर्विल पटेल ने शतक मारकर तहलका मचा दिया है. उर्विल ने 28 गेंद में ही 100 रन मारकर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उनका यह शतक टी20 इतिहास का भी दूसरा सबसे तेज शतक है. हैरानी की बात है कि उर्विल को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में किसी ने नहीं खरीदा.

उर्विल पटेल ने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 12 छक्के लगाए. वह 35 गेंदों पर 113 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पारी की बदौलत गुजरात ने 20 ओवर में 156 रन रन बनाए. आर्या देसाई के साथ ओपनिंग करने उतरे 26 वर्षीय उर्विल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको आकर्षित किया है. उर्विल पटेल की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया. उन्होंने अपनी पारी से भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंत ने 2018 में हिमाचल के खिलाफ 32 गेंदों में शतक बनाया था. उर्विल मात्र 1 गेंद से सबसे तेज टी20 शतक का विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. सबसे तेज टी20 शतक एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम पर है, जिन्होंने इसी साल साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक जड़ा था.

Urvil patel: आईपीएल में अनसोल्ड, अब 28 गेंद में 100 मारकर मचाया तहलका, तोड़ डाला ऋषभ का रिकॉर्ड 2

ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

उर्विल पिछले साल गुजरात टाइटंस की स्क्वाड में थे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इस बार भी उर्विल ने अपना नाम आईपीएल के 2025 के ऑक्शन के लिए दिया था, लेकिन उनका नाम शॉर्टलिस्ट किए गए 577 खिलाड़ियों में नहीं था. ऑक्शन को समाप्त हुए बस दो ही दिन हुए हैं. अपने उम्मीद में नाकाम रहने के बाद उर्विल ने अब जोरदार शतक लगाकर करारा जवाब दिया है.

 टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक

  1. साहिल चौहान- 27 गेंद (एस्टोनिया बनाम साइप्रस, 2024)
  2. उर्विल पटेल- 28 गेंद (गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024)
  3. क्रिस गेल- 30 गेंद (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे वारियर्स, 2013)
  4. ऋषभ पंत- 32 गेंद (दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 2018)
  5. डब्लू. लुब्बे- 33 गेंद (नॉर्थ वेस्ट बनाम लिम्पोपो, 2018)
  6. जे. एन. लॉफ्टी-ईटन- 33 गेंद (नामीबिया बनाम नेपाल, 2024)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular