Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentFact Check: क्या रूह बाबा के बाद शक्तिमान बनेंगे कार्तिक आर्यन, फैंस...

Fact Check: क्या रूह बाबा के बाद शक्तिमान बनेंगे कार्तिक आर्यन, फैंस ने कहा- करियर बर्बाद हो जाएगा…

Fact Check: मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने पॉपुलर शो ‘शक्तिमान’ का टीजर रिलीज किया है. इस टीजर को देखने के बाद फैंस अपने पसंदीदा शो के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. मालूम हो कि 90 के दशक के बच्चे मुकेश खन्ना को आज भी एक सुपरहीरो के रूप में देखते हैं. लेकिन अब टीजर के रिलीज होने के बाद फैंस के मन में बस यही सवाल है कि आखिर इस बार शक्तिमान का किरदार निभाएगा कौन? पहले इस किरदार के लिए एक्टर रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा था, लेकिन बीते दिन एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने इस बात की पुष्टि की है कि वह एक्टर को शक्तिमान के रोल में नहीं देखते हैं. रणवीर सिंह का नाम साफ होने के बाद टाइगर श्रॉफ का भी नाम सामने आया. लेकिन इसे भी मुकेश खन्ना ने खारिज कर दिया. अब इस किरदार के लिए कार्तिक आर्यन के नाम की चर्चा तेज है. आइए बताते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई है.

शक्तिमान का किरदार निभाएंगे कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हाल ही में हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टर ने रूह बाबा का किरदार निभाया था. अब रेडिट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन को शक्तिमान के किरदार के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, इसपर अभी कार्तिक आर्यन की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन इस खबर को जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. वहीं, कुछ फैंस निराश भी हो गए हैं.

फैंस हुए नाराज

रेडिट के शेयर किए गए इस पोस्ट पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, काश कार्तिक आर्यन इस रोल के लिए मना कर दें. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कार्तिक आर्यन अगर इस रोल के लिए हां करते हैं तो उनका करियर बर्बाद हो जाएगा.’

Also Read: Mukesh Khanna: शक्तिमान में रणवीर सिंह की कास्टिंग पर मुकेश खन्ना ने बताया सच, अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज चौहान’ पर भी कसा तंज


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular