Friday, December 20, 2024
HomeEntertainmentFact Check Shweta Tiwari gets married for third time wedding pics viral...

Fact Check Shweta Tiwari gets married for third time wedding pics viral know truth behind these photos

Fact Check- टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भले ही टीवी स्क्रीन से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस की एक तसवीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह शादीशुदा नजर आ रही है. तसवीरों में दिख रहा है कि उन्होंने बिग बॉस सीजन 13 फेम विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी रचा ली है. इन तसवीरों को फैंस ने सच मान लिया है. हालांकि सच्चाई क्या है, आपको बताते हैं.

क्या श्वेता तिवारी ने तीसरी बार रचाई शादी?

श्वेता तिवारी की शादी वाली तसवीरें फेक है. ये तसवीरें फेसबुक पर बिग बॉस यूनिवर्स नाम के पेज ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है. आदित्य और श्वेता की फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. फैक्ट चेक में पता चला कि ये श्वेता और विशाल आदित्य सिंह की फोटो एडिट करके बनाई गई है. एक्ट्रेस ने शादी नहीं की है.

Fact check- क्या श्वेता तिवारी ने की तीसरी शादी, टीवी के इस हैंडसम हंक संग लिए सात फेरे, जानें वायरल तसवीरों का सच 3
Image 54
Fact check- क्या श्वेता तिवारी ने की तीसरी शादी, टीवी के इस हैंडसम हंक संग लिए सात फेरे, जानें वायरल तसवीरों का सच 4

श्वेता तिवारी ने की थी दो शादियां

सिंघम अगेन फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने राजा चौधरी से साल 1998 से शादी रचाई थी. हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों ने साल 2007 में तलाक ले लिया. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम पलक तिवारी है. श्वेता फिर साल 2013 में अभिनव कोहली संग शादी के बंधन में बंध गई. कपल ने साल 2019 में तलाक ले लिया और उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम रेयांश है. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ तसवीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती है.

Also Read- श्वेता तिवारी से लेकर उर्वशी ढोलकिया तक, ये हैं टीवी जगत की सुपर मॉम्स, अकेले कर रही अपने बच्चों की परवरिश


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular