Wednesday, December 18, 2024
HomeWorldFact Check : बांग्लादेश में साधु की जटा काटकर उन्हें मुस्लिम बना...

Fact Check : बांग्लादेश में साधु की जटा काटकर उन्हें मुस्लिम बना दिया गया? Viral Video का सच यहां जानें

Fact Check : बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ युवकों को एक व्यक्ति को पकड़कर उसके बाल काटते देखा जा सकता है. कुछ यूजर्स इसको शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो बांग्लादेश में एक साधु के जबरन बाल काटकर मुसलमान बनाए जाने का है.

विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. दरअसल, बाजार में सड़क पर घूमते बेसहारा मुस्लिम व्यक्ति को कुछ युवकों ने साफ करके नहलाया था. उस वीडियो को साधु को जबरन मुस्लिम बनाने के गलत दावे से वायरल किया जा रहा है. हालांकि, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि बांग्लादेश सरकार के सामने हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा का मामला उठाया गया है और सरकार उस पर नजर बनाए हुए हैं.

क्या है वायरल पोस्ट?

फेसबुक यूजर Hiren Fifadra ने 13 दिसंबर को वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

“बांग्लादेश मे एक साधु जटाजुट को काटकर मुसलमान बना दिया हैं,
आखिर कौन सी लाइव,
देखने के बाद सोया हिंदू,
जागेगा,
एक होगा…..
मुसलमान समर्थित कांग्रेस का खुला विरोध करने का समय आ गया है,”

Fact check: बांग्लादेश में साधु की जटा काटकर मुस्लिम बना दिया? Viral video का सच यहां जानें 5

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा. इसमें कुछ युवक एक व्यक्ति को पकड़कर उसके बाल काटते दिख रहे हैं. देखने से युवक किसी एनजीओ का हिस्सा लग रहे हैं.

वीडियो पर Sharif Wal लिखा हुआ है. इस बारे में सर्च किया तो यह वीडियो इस चैनल पर मिला. इस पर 7 नवंबर 2024 को इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा है, मानवता अभी जिंदा है. इससे हमें वायरल दावा संदिग्ध लगा.

वीडियो का की-फ्रेम गूगल लेंस से सर्च करने पर फेसबुक यूजर Mahbub creation 4 की प्रोफाइल पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला. इसे 1 नवंबर को अपलोड किया गया है. वीडियो में युवक उस व्यक्ति को नहलाकर उसे साफ कपड़े पहनाते हुए देखे जा सकते हैं. इसके साथ में लिखा है, ‘हमने उस आदमी के परिवार को ढूंढ़ लिया है, लेकिन अब हम इस आदमी को नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं.’

Fact Check Hindu Sadhu Converted To Islam 1
Fact check: बांग्लादेश में साधु की जटा काटकर मुस्लिम बना दिया? Viral video का सच यहां जानें 6

इस पेज पर इसी तरह के अन्य वीडियो भी अपलोड किए गए हैं, जिनमें बेसहारा लोगों को नहलाकर साफ कपड़े पहनाए गए हैं.

9 दिसंबर को इस पेज से एक लाइव किया गया है, जिसमें बेसहारा व्यक्ति की साफ-सफाई करने वाले युवक को देखा जा सकता है. इसके साथ में लिखा है, भारत में उनके वीडियो के साथ गलत दावा किया जा रहा है कि वे एक साधु को जबरन मुस्लिम बना रहे हैं.

Fact Check Hindu Sadhu Converted To Islam 2
Fact check: बांग्लादेश में साधु की जटा काटकर मुस्लिम बना दिया? Viral video का सच यहां जानें 7

इस बारे में हमने बांग्लादेश के फैक्ट चेकर तनवीर महताब से संपर्क कर उनको वायरल वीडियो भेजा. उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मुस्लिम है.

14 दिसंबर 2024 को एबीपी लाइव की वेबसाइट पर पीटीआई के हवाले से छपी खबर के अनुसार, संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने बांग्लादेश सरकार के सामने इस मामले को उठाया है. विदेश सचिव भी हाल ही में बांग्लादेश गए थे. उन्होंने भी वहां इस मामले को रखा था.

Fact Check Hindu Sadhu Converted To Islam 3
Fact check: बांग्लादेश में साधु की जटा काटकर मुस्लिम बना दिया? Viral video का सच यहां जानें 8

निष्कर्ष: बांग्लादेश में साधु की जटा काटकर उसे मुसलमान बनाने के दावे से वीडियो वायरल हो रहा है. पड़ताल में पता चला कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मुस्लिम है, जिसे कुछ युवकों ने नहलाकर साफ कपड़े पहनाए थे.

Also Read

Fact Check: अजमेर शरीफ के सर्वेक्षण की मांग करने वाले याचिकाकर्ता के बेटे को कैंसर, सर्वेयर को हार्ट अटैक के दावे का सच जानें

Fact Check: पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की? क्या है वायरल दावे का सच?

Security Threat: मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों को उग्रवादियों से खतरा, एसबी ने जारी किया अलर्ट

Fact Check: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन झामुमो में वापसी करने वाले हैं? Viral Video का क्या है सच

Fact Check: बांग्लादेश में मारे गए एडवोकेट को चिन्मय दास का वकील बताने वाला गलत दावा Viral

(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक विश्वास न्यूज ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक को कुछ संशोधनों के साथ पुनर्प्रकाशित किया है.)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular