Friday, November 22, 2024
HomeReligionSunset Vastu: सूर्यास्त के बाद क्या नहीं करना चाहिए? अक्सर लोगों में...

Sunset Vastu: सूर्यास्त के बाद क्या नहीं करना चाहिए? अक्सर लोगों में होती है कंफ्यूजन, पंडित जी से जानें सच्चाई

Sunset Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. यही वजह है कि घर में रखी चीजों से लेकर दिनचर्या का ध्यान रखा जाता है. शास्त्रों में सूर्यास्त के बाद कुछ काम को करने की मनाही होती है. आपने कई बार घर के बड़े-बुजुर्गों को सूर्यास्त के बाद कुछ कामों को करने के लिए मना करते देखा होगा. धर्म शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि सूर्यास्त के बाद कुछ ऐसे काम होते हैं, जिनको करना अशुभ होता है. अब सवाल है कि आखिर सूर्यास्त के बाद क्या नहीं करना चाहिए? नियमों की अनदेखी करने से जीवन पर क्या होगा प्रभाव? इसके बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें ये काम

सोएं नहीं: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, हिंदू धर्म में सूर्यास्त के समय माता लक्ष्मी का घर में आगमन माना गया है. इसके साथ ही ऐसा भी बोला जाता है कि शाम को व्यक्ति को अपने घर के दरवाजे बंद नहीं करने चाहिए. यदि कोई व्यक्ति शाम के वक्त सोता है, तो वह कई रोगों का शिकार हो सकता है.

झाड़ू न लगाएं: हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद या संध्या के वक्त घर के अंदर झाड़ू लगाने की मनाही है. ऐसा माना जाता है कि शाम के वक्त घर के अंदर झाड़ू लगाने से अशुद्धियां आती हैं और माता लक्ष्मी रुष्ट होती हैं. इसके अलावा शाम के समय झाड़ू लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है.

दहलीज पर न बैठें: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को या किसी महिला को घर की दहलीज पर शाम के वक्त नहीं बैठना चाहिए. शास्त्रों में घर की दहलीज पर शाम के वक्त बैठने को अशुभ माना जाता है. ऐसा मानते हैं कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश नहीं कर पातीं.

तुलसी पर जल न चढ़ाएं: धार्मिक मान्यता के अनुसार शाम के समय ना तो तुलसी में जल चढ़ाना चाहिए ना ही तुलसी की पत्तियों को तोड़ना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी हमेशा के लिए घर से चली जाती हैं.

पैसों का लेनदेन न करें: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद भूलकर भी पैसों का लेन देन नहीं करना चाहिए. मान्यता है शाम के समय पैसों के लेनदेन से वो पैसा कभी वापस नहीं आता.

ये भी पढ़ें:  Tulsi Niyam: तुलसी की करते हैं पूजा? तो जल देते समय भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना…नाराज हो सकतीं धन की देवी

ये भी पढ़ें:  लड्डू गोपाल को घर की किस दिशा में स्थापित करें? कब लाएं श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की प्रतिमा, पंडित जी से जानें

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular