Saturday, December 14, 2024
HomeSportsGus Atkinson Record in Debut Year: उपलब्धि ऐसी कि 147 साल में...

Gus Atkinson Record in Debut Year: उपलब्धि ऐसी कि 147 साल में केवल दूसरी बार, 5 महीने में ही इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने विश्व क्रिकेट हिला दिया

Gus Atkinson Record in Debut Year: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. पहले दो टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है. आज 14 दिसंबर से क्रो-थोर्प ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट में इंग्लिश तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने हैट्रिक लेकर तहलका मचाया था, अब इस तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के क्रिकेटर गस एटकिंसन ने ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जो टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में दूसरी बार हो रहा है. 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के लिए साल 2024 लाजवाब रहा है. इस साल उन्होंने ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जो बड़े-बड़े नामों वाले तेज गेंदबाज अब तक हासिल नहीं कर पाए हैं. तीसरे टेस्ट में एटकिंसन ने न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ियों का आउट किया. ऐसा करते ही वे साल भर में टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए, जिसने अपने डेब्यू साल में यह उपलब्धि हासिल की हो. इंग्लैंड के इस पेसर ने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट झटके हैं.

केवल 5 महीने में 50 विकेट ले डाले

गस एटकिंसन ने इसी साल जुलाई में अपना कैरियर शुरू किया है. अपने डेब्यू साल में ही 50 विकेट लेकर एटकिंसन ने अपनी धाक जमा दी है. उनसे पूर्व ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज टेरी अल्डरमैन ने यह उपलब्धि हासिल की थी. अल्डरमैन ने 1981 में केवल 10 टेस्ट मैचों में ही 54 विकेट लेकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. उनके अलावा पांच अन्य गेंदबाज जिन्होंने डेब्यू साल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए-

  1. टेरी अल्डरमैन (ऑस्ट्रेलिया)- 54 विकेट (1981)
  2. गस एटकिंसन (इंग्लैंड)- 50 विकेट (2024)
  3. कर्टली एंब्रोस (वेस्टइंडीज)- 49 विकेट (1988)
  4. जसप्रीत बुमराह (भारत)- 48 विकेट (2018)
  5. शोएब बशीर (इंग्लैंड)- 47 विकेट (2024)

तीसरे टेस्ट का हाल

हैमिल्टन के तीसरे टेस्ट की बात करें तो टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 82 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं. कप्तान टॉम लाथम और मिचेल सैंटनर ने अर्द्धशतक जमाया और कप्तान केन विलियम्सन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने से पहले 44 रन बनाए. एटकिंसन के अलावा मैट पोट्स ने 3 और ब्रायडन कार्से ने 2 विकेट लिए.

‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है’, पाकिस्तान के दो क्रिकेटरों ने दोबारा लिया संन्यास

अब लीजिए! 17 साल से खेल रहा क्रिकेट, अब बॉलिंग ऐक्शन को लेकर बांग्लादेश के इस स्टार पर लगा प्रतिबंध


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular